आरसीएम क्या है | Rcm Company Details in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम सभी जानेंगे आरसीएम क्या है | Rcm Company Details in Hindi में आज मैं आपको एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताने वाला हू 

देखी दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ऐसा बिजनेस होता है जहां आप कम समय में लखपति से करोड़पति तक बन सकते हैं तथा अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं जिन्हें आप नौकरी करके कभी पूरा नहीं कर सकते है 

मित्रो नेटवर्क मार्केटिंग में आपको सम्मान बहुत दिया जाता है तथा यहां समय की भी बहुत आजादी होती है कि आपको काम करने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता कभी भी आप यहां से काम कर सकते हैं

आज मैं आपको एक ऐसे नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के बारे में बताऊंगा जिसमे प्रोडक्ट्स घर की जरूरतों के है तथा यह एक स्वदेशी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो आइए जानते है आरसीएम कंपनी के बारे में :-

आरसीएम कंपनी क्या है ? (Rcm Company Details in Hindi)

दोस्तो आरसीएम एक डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग के अंदर फैक्ट्री में प्रोडक्ट्स बनने के बाद सीधा कस्टमर तक पहुंचाया जाता है यहां बीच में जितने भी खर्चे होते हैं जैसे प्रोडक्ट रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर होलसेलर एडवर्टाइजमेंट आज से होकर गुजरता है तो उन सभी का खर्चा बचा दिया जाता है और उसे कस्टमर को नेटवर्क मार्केटिंग इनकम के रूप में दिया जाता है।

 मित्रो आरसीएम एक ब्रांड का नाम है कंपनी का नाम फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड है परंतु आरसीएम के नाम से ही कंपनी चलती है 

आरसीएम कंपनी भीलवाड़ा, राजस्थान में स्थित है जिसकी शुरुआत त्रिलोकचंद छाबरा जी ने 1 अगस्त सन् 2000 में की।

यह कंपनी 1977 से कपड़े के बिजनेस में थी यह कंपनी लाखों रुपए का कपड़ा साल में बनाती थी और उसे लोगों तक पहुंचाती थी कपड़ों के व्यवसाय के बाद कंपनी ने एफएमसीजी क्षेत्र में प्रवेश किया और उसमें भी कंपनी के 450 से ज्यादा प्रोडक्ट है

आरसीएम कंपनी के 150 से ज्यादा डिपो है यानी कंपनी के गोडाउन जहा बहुत सारा सामान पड़ा रहता है तथा 10 से 12000 आरसीएम की दुकान है 1.5 लाख डिस्पले वॉल्स है जिन्हे घर घर में खोला जा सकता है 


आरसीएम कंपनी तीन उद्देश्य पर काम करती है –

स्वास्थ्य रक्षा – कंपनी का हर प्रोडक्ट आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखता है

नए भारत का निर्माण – अर्थात इस कंपनी में लोगों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है आप यहां नए नए लोगो से मिलते है 

स्वावलंबन – आरसीएम कंपनी में काम करके लोग खुद पर निर्भर हो जाते हैं और पैसा कमा पाते हैं


क्यों आरसीएम बेहतर है ?

@ आरसीएम कंपनी को 20 साल से ज्यादा मार्केट में हो चुके हैं

@ आरसीएम प्रोडक्ट काफी अच्छी क्वालिटी के होते है उनकी कीमत सही होती है तथा प्रोडक्ट्स को डेली यूज़ किया जा सकता है सभी प्रोडक्ट्स लैब से टेस्ट होकर आप तक पहुंचाए जाते है 

@ आरसीएम कंपनी के सभी प्रोडक्ट शुद्ध वेजीटेरियन होते हैं


आरसीएम कंपनी प्रोडक्ट्स क्या है ? (Rcm Products in Hindi)

आरसीएम प्रोडक्ट्स कैटेगरी में कुकिंग प्रोडक्ट्स, न्यूट्रीशन, एग्रीकल्चर, स्टेशनरी, टेक्सटाइल, होम एप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक्स, फुटवियर, कपड़े, फूड प्रोडक्ट्स आदि।


आरसीएम कंपनी के फायदे – (Benefits of Rcm in Hindi)

असीमित अवसर – दोस्तों आरसीएम कंपनी से आप कितना भी पैसा कमा सकते है

MRP से 20% छूट – दोस्तों आरसीएम कंपनी के प्रोडक्ट्स आपको मार्केट प्राइस से 20 परसेंट कम कीमत में मिलते हैं

स्वास्थ्यवर्धक प्रोडक्ट्स – दोस्तों आरसीएम कंपनी के प्रोडक्ट्स आपकी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है

परफॉर्मेंस बोनस/अतिरिक्त इनकम – आरसीएम कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है तथा यदि आप कंपनी को लोगों तक प्रमोट करते हैं तो आपको एक अच्छी खासी इनकम भी होती है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे

आरसीएम कंपनी को विद्यार्थी, मर्द, औरत, बूढ़े लोग आदि किसी भी कैटेगरी के लोग कर सकते है और पैसा कमा सकते है 

कंपनी में आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं लगाना है कंपनी में किसी भी तरह का जोखिम नहीं है 

कंपनी में आपको पक्का बिल मिलता है

कंपनी रहकर आप पूरे देश में कहीं भी रह कर काम कर सकते हैं

कंपनी से जुड़कर आप समाज का विकास कर सकते हैं क्योंकि कंपनी का उद्देश्य सामाजिक कल्याण भी है

भविष्य के लिए सुरक्षा – कंपनी से जुड़कर आपके बच्चे भी आपका बिजनेस आपके बाद वही से शुरू कर सकते हैं

आरसीएम बिजनेस प्लान क्या है ? (Rcm Business Plan in Hindi)

दोस्तो आरसीएम कंपनी में आप फ्री में जुड सकते हैं लेकिन आपको पैसा कमाने के लिए प्रोडक्ट खरीदने होंगे तब जाकर आप यह बिजनेस कर सकते हैं इसके बाद आप कंपनी के प्रोडक्ट आगे किसी भी व्यक्ति को एमआरपी पर बेचकर भी प्रॉफिट कमा सकते हैं।

आरसीएम बिजनेस में जुड़कर आप तीन प्रकार की इनकम कर सकते हैं – 

(1) परफॉर्मेंस बोनस –

5000Bv – 10% 

10000Bv – 12% 

20000Bv – 14% 

40000Bv – 16.5% 

70000Bv – 19% 

1,15000Bv – 21.5%

1,70000Bv – 24%

2,60000Bv – 26%

3,50000Bv – 29-32%


बीवी क्या है ?

दोस्तो बीवी की फुल फॉर्म बिजनेस वॉल्यूम होती है जिसके आधार पर ही आपको इनकम दी जाती है।

यदि कोई व्यक्ति 5000 बिजनेस वॉल्यूम का बिजनेस करता है तो उसको 5000 का 10% यानी 500 रुपए उसको मिलेगे इसी तरह व्यक्ति जितना भी बिजनेस वॉल्यूम क्रिएट करता है उसे उसके परसेंटेज के हिसाब से इनकम मिलती जाती है

(2) रॉयल्टी इनकम – दोस्तों जितना ज्यादा बिजनेस वॉल्यूम आप करेंगे उसी के आधार पर आपको रॉयल्टी इनकम भी मिलती है यह इनकम 3 से 8% तक होती है 

3% – इसमें आपकी एक मेन लेग से 3,50000 या इससे ज्यादा का बीवी होता है तथा अन्य लेग से 1,15000 बीवी का काम होता है तो आपको 3% रॉयल्टी इनकम होती है।

4.5% – इसके बाद यदि आपकी एक मेन लेग से 3,50000 या इससे ज्यादा का बीवी होता है तथा अन्य लेग से 1,70000 बीवी का काम होता है तो आपको 4.5% रॉयल्टी इनकम होती है। 

6% – इसके बाद यदि आपकी एक मेन लेग से 3,50000 या इससे ज्यादा का बीवी होता है तथा अन्य लेग से 260000 बीवी का काम होता है तो आपको 6% रॉयल्टी इनकम होती है।

8% – इसके बाद यदि आपकी एक मेन लेग से 3,50000 या इससे ज्यादा का बीवी होता है तथा अन्य लेग से भी 3,50000 बीवी का काम होता है तो आपको 8% रॉयल्टी इनकम होती है।

(3) टेक्निकल बोनस – किसी भी आरसीएम बिजनेसमैन को उसके बिजनेस वॉल्यूम के आधार पर ही टेक्निकल बोनस भी प्राप्त होता है यह इनकम 1-5% तक होती है यदि उसे टेक्निकल बोनस कमाना है तो तीन महीने तक लगातार रॉयल्टी इनकम कमानी होगी टेक्निकल बोनस कुछ इस प्रकार है 


मैन लेग (बीवी)    अन्य लेग(बीवी)  टेक्निकल बोनस

5 लाख               5 लाख।               1%

10 लाख।          10 लाख।             1.75%

22 लाख।          22 लाख।             2.50%

48 लाख।          48 लाख।             3%

1 करोड़।           1 करोड़।               3.50%

2 करोड़।           2 करोड़।               4%

5 करोड़।           5 करोड़                 4.50%

10 करोड़।        10 करोड़                4.75%

  

आरसीएम कंपनी में कैसे जुड़े ?

दोस्तों जिस व्यक्ति ने आपको आरसीएम बिजनेस प्लान के बारे में बताया जाए आप उससे संपर्क करके कंपनी में अपनी आईडी लगवा सकते हैं और बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।


RCM का फुल फॉर्म क्या है ? (Rcm Full Form)

आरसीएम का फुल फॉर्म Right Concept of Marketing है।


क्या आरसीएम कंपनी स्वदेशी है ?

जी हा, आरसीएम अपनी भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत सन् 1977 में राजस्थान के शहर भीलवाड़ा से हुई थी।


आरसीएम कंपनी का टर्नओवर कितना है ?

कंपनी का टर्नओवर 2021-22 में 1900 करोड़ रुपए था।

निष्कर्ष 

तो दोस्तो आज हमने आपको आरसीएम क्या है तथा Rcm Company Details in Hindi में जानकारी दी आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी 

यदि आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट करके हमे जरूर पूछ सकते है या फिर आप हमे मेल भी करके पूछ सकते है 

4.1/5 - (13 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *