सेफ शॉप क्या है | Safe Shop Company Details & Business Plan in Hindi

सेफ शॉप क्या है

नमस्कार दोस्तों आज हम सभी जानने वाले है सेफ शॉप क्या है तथा Safe Shop Company Details in Hindi

दोस्तों यह एक एक ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान है जो दावा करता है कि यदि आप हमारे बताए अनुसार काम करते हैं तो आप 3 से 4 साल के अंदर लखपति से करोड़पति तक भी बन सकते हैं केवल यही कंपनी नहीं बल्कि हर कंपनी दावा करती है कि आप उनके बताए अनुसार काम करते हैं तो आप जल्दी ही पैसे वाले बन सकते हैं हालांकि इसमें संघर्ष बहुत है तो आइए चर्चा करते हैं सेफ शॉप कंपनी डिटेल्स के बारे में।

दोस्तों आज मैं आपको सेफ शॉप कंपनी की प्रोफाइल प्रोडक्ट्स तथा  के बारे में बताने वाला हूं –

1. सेफ शॉप क्या है | Safe Shop Company Details in Hindi 

दोस्तों सेफ शॉप का पूरा नाम सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है और सेफ शॉप का एकमात्र ऑफिस है जो कि नई दिल्ली में है सेफ शॉप कंपनी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें जुड़कर आप प्रोडक्ट्स खरीदने के साथ साथ यहां से लाखो रुपए भी कमा सकते हैं।


√ कंपनी एड्रेस – A-3/24, जनकपुरी, नई दिल्ली – 110058

दोस्तों सेफ शॉप कंपनी 2001 में रजिस्टर हो गई थी 1956 एक्ट के तहत तथा यह एक आईएसओ 9001-2008 सर्टिफाइड कंपनी है।


√ सेफ शॉप कंपनी के 5 डायरेक्टर है सभी नई दिल्ली के रहने वाले हैं।


√ सेफ शॉप कंपनी एमसीए रजिस्टर्ड कंपनी है सेफ शॉप कंपनी इंडियन डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में पहली कंपनी है जिसका टर्नओवर नवंबर 2019 में 860 करोड रुपए था।


2. सेफ शॉप प्रोडक्ट्स डिटेल्स हिंदी में (Safe Shop Products in Hindi)

एक राह कामयाबी की सेफ शॉप 5 फील्ड में काम करती है √शिक्षा 

√सेहत 

√फैशन 

√तकनीकी 

√सुरक्षा पद्धति 


 सेफ शॉप कंपनी बड़ी-बड़ी ब्रांड के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस कर रही है जैसे टॉप ब्रांड है रेमंड, आदित्य बिरला ग्रुप, विमल, किंग लूथर और भी बहुत ऐसे कई ब्रांड है जिसके साथ सेफ शॉप जोड़कर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है सेफ शॉप 9 अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट बनाती है 


स्पिरिचुअल नॉलेज

फैशन/लाइफ़स्टाइल 

किचन एसेसरीज 

पर्सनल केयर 

हेल्थ केयर 

होम केयर 

एजुकेशन 

ग्रॉसरी 

वैलनेस 


स्पिरिचुअल नॉलेज प्रोडक्ट्स – सेफ शॉप के स्पिरिचुअल नॉलेज प्रोडक्ट में श्रीमद् भागवत गीता है जो कि 13 लैंग्वेज में उपलब्ध है इसलिए कर भी आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं दूसरा प्रोडक्ट संपूर्ण हनुमान है जो भी नो लैंग्वेज में उपलब्ध है जिसे लेकर भी आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं 


एजुकेशन छेत्र – इसमें स्मार्ट स्टार टॉकिंग टेड जो कि बच्चों के लिए आता है जिसमें 14 बुक, 4 मैजिक कार्ड तथा एक टॉकिंग डैड के साथ इसमें 1 साल की वारंटी भी आती है यह बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट है इसको लेकर आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं 


फैशन और लाइफस्टाइल – इस कैटेगरी में सेफ ट्रैवल कंपनी के ट्रॉली बैग लेदर कंपनी का जैकेट और जीनू कंपनी के जेंट्स शूज बैग तथा ब्लूटूथ स्पीकर आदि में से किसी को भी खरीद कर आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं

रेमंड के टावल्स, जीनू कंपनी के वॉचेज, चश्मा, बेल्ट।


किचन एसेसरीज में मीअकासा कंपनी का डिनर सेट तथा वाटर प्यूरीफायर


ग्रॉसरी कैटेगरी में चावल, इलाइची, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च, जीरा, देसी घी, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने का पाउडर, 


मुख्य प्रोडक्ट्स – जेंट्स के लिए सूट तथा लेडीज के लिए साड़ी तथा सूट।



3. सेफ शॉप क्यों ज्वाइन करे – 

दोस्तों सेफ शॉप कंपनी में आपको प्रोडक्ट मार्केट से कम प्राइस में मिलते हैं तथा आप यहाँ से पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं जैसे कार खरीदना, घर खरीदना, देश विदेश यात्राएं, समय की आजादी आदि तो इन सभी सपनो को पूरा करने के लिए सेफ शॉप कंपनी एक अच्छा मार्ग है वह भी यदि आप कंपनी के प्लान पर काम करें तो आप  3 से 4 साल के अंदर यह कर सकते है।


4. सेफ शॉप कंपनी से पैसा कैसे कमाए –

दोस्तों सेफ शॉप कंपनी में पैसा कमाने के लिए आपको कम से कम 10000 से 18000 का सामान खरीदना ही होगा वही कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट है तथा आगे भी लोगों को वही प्रोडक्ट खरीदने का सुझाव देना होगा क्योंकि उन्हीं से आप की अच्छी खासी इनकम हो पाती है

 जैसे ही आप कंपनी में आईडी लगाकर ज्वाइन करते हैं उसके बाद आपको तीन ग्रुप मिलते हैं ब्लू, पर्पल, अंबर

इनमें से किसी एक ग्रुप में आप काम करना स्टार्ट करते हैं 


@ यदि आपकी दोनों लेग से 200- 200 बीवी का बिजनेस आता है तो एक बीवी से आपको ढाई रुपए की इनकम होती है यानी कुल 500- 500 रुपए तथा पहली दो ज्वाइनिंग पर कंपनी आपको 400 रुपए बोनस के रूप में देती है तो आपकी पहली इनकम 1400 रुपए आती है 

उसके बाद आपने जो दो लोग जोड़े वे भी आगे दो दो लोग जोड़ते है तो उन्हें भी 1400 रुपए की इनकम आती है तथा आपको 2000 रुपए की इनकम आती है


@ कंपनी आपको एक जुड़ा बनाने पर ₹1000 की इनकम देती है


@यदि आप 40000 बीवी लेफ्ट में और 40000 बीवी राइट में कंप्लीट कर लेते हैं तो कंपनी से आपको कुल परचेज ततारी परचेज मिलाकर ₹4 लाख की इनकम होती है


@ दोस्तों आपकी टीम में जो भी व्यक्ति ज्वाइन होता है यदि वह कोई भी प्रोडक्ट सेफ शॉप से खरीदता है तो उससे आपको बीवी प्राप्त होते हैं जिनसे आपकी कमाई होती है



सेफ शॉप कंपनी में कुल 7 लेवल होते हैं जिन्हें आप निरंतर मेहनत करके टीम बनाते हुए हासिल कर सकते हैं सिल्वर, गोल्ड, पर्ल टोपाज , एमरोल्ड, रूबी, डायमंड। इन सभी लेवल पर कंपनी द्वारा एक निर्धारित इनकम होती है जिसमे डायमंड लेवल पर पहुंचने के बाद कंपनी के द्वारा आपको पर्सनली सम्मानित किया जाता है।


5. कंपनी का अनुमानित 4 साल में लखपति बनाने वाला प्लान

@ दोस्तों यदि आप 1 साल में 10 लोग जोड़ते हैं तो आपकी इनकम ₹5000 की होती है 

@ यदि आप अगले साल उन्हीं 10 लोगों से 10-10 लोग जुड़वाते जाते हैं तो आपकी इनकम ₹50000 की होती है 

@ अगले साल 100 लोगों से भी आप 10-10 लोग आते हैं तो आपकी इनकम ₹500000 हो जाती हैं 

@ अगले यानी चौथे साल उन्हीं 1 हजार लोगों कि नीचे भी आप 10-10 लोग जुड़वाते हैं तो आपकी इनकम पांच ₹50 लाख हो जाती है।


कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल –


Q. सेफ शॉप कंपनी के डायरेक्टर कोन है ?

दोस्तो सेफ शॉप कंपनी के 5 डायरेक्टर है


Q. सेफ शॉप कंपनी से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

दोस्तों यदि आप सेफ शॉप कंपनी में शुरुआती 3 से 4 साल में पूरी मेहनत से काम करें और कंपनी की बताए गए प्लान के अनुसार काम करें तथा उस पर खरा उतरे तो आप यहां 3 से 4 साल के अंदर करोड़पति बन सकते हैं।


Q. सेफ शॉप ज्वाइन कैसे करे ?

दोस्तों सेफ शॉप कंपनी जॉइन करने के लिए आपको सेफ शॉप की वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपका पूरा नाम, एड्रेस आदि सबमिट करना होगा उसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा इस प्रकार सेफ शॉप कंपनी में आपकी आईडी बन जाती है।


Q. सेफ शॉप कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है ?

दोस्तों सेफ शॉप कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत बढ़िया है लेकिन वह बहुत महंगे भी है यदि आप क्वालिटी प्रोडक्ट्स खरीदने में रुचि रखते है तो आप कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं इससे यदि आप कुछ नही भी कमा पाए तो भी अच्छे प्रोडक्ट्स तो ले ही लेंगे क्योंकि क्वालिटी खरीदने में हम पैसा नहीं देखते हैं

परंतु कुछ प्रोडक्ट की क्वालिटी यहां साधारण भी है।



Q. सेफ शॉप कंपनी से कितने समय में करोड़पति बन सकते हैं?

 दोस्तों इसका कोई निर्धारित समय नहीं है क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट महंगे भी है और सस्ते भी लेकिन आपको अधिक कमीशन महंगी प्रोडक्ट से ही होगा और वही बेचने की सलाह आपके अपलाइन द्वारा हमेशा आपको दी जाती है तो इतने महंगे प्रोडक्ट्स आम आदमी के बस की बात नहीं है इसलिए शुरुआती 1 साल में यदि आप कुछ नहीं कर पाए तो वह आप करोड़पति को छोड़ो यहां से कुछ कमा भी नहीं पाएंगे।


Q. सेफ शॉप कंपनी किन लोगों के लिए बेहतर है?

दोस्तों मेरे हिसाब से सेफ शॉप कंपनी केवल उन्हीं लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जिनका जानकारी का क्षेत्र बहुत बड़ा है और वे थोड़े अमीर है और उनके रिश्तेदार और दोस्त भी अमीर है क्योंकि जिनका जानकारी का क्षेत्र बहुत कम तथा गरीब भी है तो उनके लिए यहां बहुत ही संघर्ष है क्योंकि प्रोडक्ट्स काफी महंगे है 


Q. क्या सेफ शॉप कंपनी में पार्ट टाइम ही काम करना पड़ता है?

दोस्तों यह सिर्फ कहने की बात है कि आप यहां पर टाइम काम करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है यहां आपको कंपनी की मीटिंग लेने में रात की 11- 12 भी बज जाते हैं हां लेकिन मीटिंग लेना जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी आपकी आप लाइन द्वारा आप पर बहुत ज्यादा मीटिंग लेने पर दबाव डाला जाता है 

फिर भी आप यह काम अपनी नौकरी के साथ-साथ कर सकते हैं परंतु उसमें आपको ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है।


👉मोदी केयर बिजनेस प्लान भारत का पहला नेटवर्क मार्केटिंग प्लान👈

निष्कर्ष –

विकी दोस्तों यह था सेफ शॉप बिजनेस प्लान इन हिंदी जिसके बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दी सेफ शॉप कंपनी डिटेल्स, प्रोडक्ट्स और बिजनेस प्लान के बारे में बताया फिर भी दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां सफलता मिलना बहुत ही कठिन होता है और सेफ शॉप कंपनी के प्रोडक्ट दो काफी महंगे भी है तो यदि आपकी प्रोफाइल अच्छी यानी पैसे वाले है तथा आप की जानकारी का क्षेत्र भी काफी बड़ा है तो यह आप यह कंपनी जॉइन करें

1/5 - (1 vote)
Updated: January 12, 2023 — 12:32 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *