हैप्पी हेल्थ इंडिया क्या है? Happy Health India Business Plan in Hindi 2023

Happy Health India Kya Hai


नमस्कार दोस्तों आज हम Happy health India business plan in hindi के बारे में पढ़ेंगे 

आज हम एक ऐसे पैसा कमाने वाले प्लान के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें काम करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यहां आप चाहे तो पार्ट टाइम भी काम करके पैसा कमा सकते हैं। आज हम विस्तार से जानेंगे की Happy Health India क्या है ?

आज मैं आपको उसकी प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी फील्ड है जहां पर कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको यहां पर शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है और शुरू में ही बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ देते हैं यदि आप लगन से नेटवर्क मार्केटिंग उसी में काम करते हैं तो आपको रिजल्ट जरूर देखने को मिलता है तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं हैप्पी हेल्थ इंडिया बिजनेस प्लान के बारे में

   ——– कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ——-

हैप्पी हेल्थ इंडिया के ओनर कोन है?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी के तीन मालिक है पूजा, रीमा जैन और सतिंदर कौर।


हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी कहां की है ?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी भारत की कंपनी है इसका मुख्यालय लुधियाना शहर जो कि पंजाब में है।


क्या हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी फ्रॉड है?

जी नहीं हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी एक लीगल कंपनी है जो कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना ना करती है और यह एमसीए रजिस्टर है।


कंपनी के पास कितने प्रोडक्ट्स है ?

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में 75002 प्रोडक्ट से जोकि हेल्थ की है आयुर्वेद और एफएमसीएजी आदि कैटेगरी में आते हैं।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में पैसे कैसे कमाते है ?

दोस्तों हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में पैसे कमाने के लिए आप को अधिक से अधिक लोगों को ज्वाइन करना होगा जैसे-जैसे आप के नीचे टीम बनती जाएगी वह उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता जाएगा।


हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?

दोस्तों हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में जॉइनिंग कराने के लिए आपको कंपनी से 600 बीवी से लेकर 800 बीवी तक का प्रोडक्ट खरीदना होगा।

Happy Health India क्या है?(What is Happy Health India Company in Hindi)

दोस्तों हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि 8 जनवरी 2016 को एमसीए रजिस्टर्ड हो चुकी है इस कंपनी में तीन डायरेक्टर है पूजा, रीमा जैन और सतिंदर कौर आदि।

 दोस्तों इस कंपनी में पैसा कमाने के लिए हर व्यक्ति को कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होता है और अधिक लोगो तक कंपनी का प्रोडक्ट पहुंचाना होता है और इस कंपनी से लोग पैसा तभी कमा सकते हैं जब उनके नीचे लोगों की अच्छी टीम हो और प्रोडक्ट की बिक्री होती रहे कंपनी से जितने भी प्रोडक्ट की बिक्री होती है वह उसका कमीशन लोगों में बाटती है। 

जैसे जैसे आपकी टीम बड़ी होती जाती है वैसे वैसे कंपनी द्वारा आपको रैंक मिलती है उसमें आपको कई तरह के इनाम भी दिए जाते हैं।

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है इसके पास 750 से भी ज्यादा कई प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जिसमें कुछ कैटिगिरिया है जैसे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स और एफएमसीजी प्रोडक्ट्स आदि।

दोस्तों कंपनी से पैसा कमाने का सिर्फ यही एक तरीका है कि आप कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते हैं और उसके प्रोडक्ट्स को एमआरपी पर बेचते हैं तो आपको कमीशन मिल जाता है तथा कंपनी के प्रोडक्ट बेचने पर आपको बीवी भी मिलता है जिसके आधार पर आपकी इनकम तय होती है

इस कंपनी में नीचे दिए गए कैटेगरी में प्रोडक्ट्स मिलते हैं –

Happy Health India Products Categories

Wellness Products

Personal Care Products

Home Care Products

Agricultural Products

Food Products

Footwear and Garment Products


हैप्पी हेल्थ इंडिया कम्पनी की जानकारीऔर सर्टिफिकेट्स –

हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी एड्रेस – 

B-31, 129/247, St No.7, Guru Arjun Dev Nagar, Ludhiana Ludhiana PB 141008 IN


हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी कस्टमर केयर नंबर –

0161-5031026


कंपनी ईमेल –

info@happyhealthindia.co.in


कंपनी डायरेक्टर्स –

POOJA, SATINDER KAUR, REEMA JAIN

कंपनी के लीगल दस्तावेज –

CIN – U51909PB2016PTC040009

GST -03AADCH7949H1ZG

PAN – AADCH7949H

FSSAI – 12117441000336

TIN – 03642195878

ISO – E2022091284

Happy Health India Business Plan in Hindi

दोस्तों दोस्तों हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में जुड़ने के लिए आपको 600 से 800 बीवी का बिजनेस करना होगा उसके बाद आप कंपनी के एक लीगल डायरेक्ट सेलर बन जाएंगे अब इसके बाद कंपनी से आप तभी पैसा कमा सकते है जब आप इसी तरह और व्यक्तियों को जोड़ें पता उनसे भी 600 से 800 बीवी का प्रोडक्ट खरीदबाए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लोगों का काम यही होता है कि वह लोगों को जुड़वाएं और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाए।


हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी से जोड़कर आप 15 प्रकार की इनकम कर सकते हैं


1. BV Matching Bonus 12%

2. Star Fund 2%

3. CP Bonus 10%

4. Bronze Income 5%

5. Performance Bonus 15%

6. Car Fund 5%

7. House Fund 3%

8. Luxury Car Fund 2%

9. Villa Fund 1%

10. Crown Star Bonus 2%

11. Crown Ambassador 2%

12. Retail Profit

13. Cashback

14. Consistency Bonus

15. Franchise Income Plan

Is Happy Health India Company Fake? (क्या हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी फ्रॉड है या रियल है)

दोस्तो यह कंपनी एक लीगल और रियल कंपनी है जिसके प्रॉपर डायरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स है और कंपनी के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध है कंपनी भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना कर रही है और यह एमसीए रजिस्टर्ड कंपनी है।

 हालांकि कंपनी में पैसा कमाने इतना आसान नहीं है क्योंकि हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्रोडक्ट महंगी होते हैं इसलिए जब भी कुछ लोग इस तरह की कंपनी से जुड़ते हैं और उन्हें कुछ हासिल नहीं होता है तो इन कंपनियों को फ्रॉड बताते हैं यहां पर आपको लाखों करोड़ों रुपए की इनकम बताकर कंपनी में ज्वाइन करवाया जाएगा लेकिन शुरुआत में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा और इतनी इनकम कमाने के लिए आपको कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा|


यह भी पढ़े –


DMPL Business Plan Kya Hai

Board My Trip Business Plan in Hindi



क्या हमे हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी से जुड़ना चाहिए ?

दोस्तो डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमें सफलता मिलना बहुत ही कठिन होता है यहां पर ज्यादातर लोग सफल ऐसे लोग होते हैं जिनका या तो बहुत अच्छा नेटवर्क हो या फिर वे किसी अमीर घर से हो या फिर वे लोग जिनकी सभी लोग बातें मानते हो।

दोस्तों यदि आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि आपको वर्तमान समय में ही पैसे की जरूरत है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन मत करिए क्योंकि यहां पर पैसा शुरुआत में आपको बहुत धीरे मिलता है और बहुत लोगो की तो कोई कमाई भी नहीं हो पाती है क्योंकि वे ज्यादा इंतजार नही कर पाते है और बिजनेस को छोड़ देते है।

यदि आप पढ़ाई के साथ इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो मत करिए क्योंकि यह बिजनेस पार्ट टाइम नहीं बल्कि आपका पूरा समय बनता है क्योंकि यहां पर मीटिंग्स बहुत होती है जिसमें आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है

तो मेरी माने तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करने से पहले कई बार सोच ले।

तो दोस्तों यह था Happy health India business plan in hindi कैसा लगी आपको मेरा द्वारा बताया गई जानकारी आशा करता हूं मैंने आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने की कोशिश की होगी यदि फिर भी आपके कुछ सवाल है तो आप कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते हैं।

आशा करता हू इस लेख को पढ़ने के बाद आप गूगल में Happy health India kya hai सर्च नही करेंगे।

कृपया करके इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि उन्हें भी कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त हो

Rate this post
Updated: March 10, 2023 — 8:16 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *