Grabizz Company Details in Hindi: Grabizz कंपनी की जानकारी

Grabizz Company Details in Hindi: Grabizz कंपनी की  जानकारी
Grabizz Company Details in Hindi: Grabizz कंपनी की  जानकारी (image by Google)

दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत हैं आपका हमारे नए ब्लॉग में जिसमे आज हम बात करेंगे आप Grabizz Company के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Grabizz Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Grabizz Fashion Private Limited कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की ग्रेबिज कंपनी क्या है, इस कंपनी में काम क्या करना पड़ता है, सैलरी कितना मिलता है, यह कंपनी लीगल है फ्रॉड इत्यादि। तो चलिए दोस्तों  जानते हैं Grabizz Company Details in Hindi के  बारे में

Grabizz Company क्या है?

Grabizz Fashion Private Limited एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो की 20 जून 2022 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय मोहाली पंजाब में स्थित है और इस कंपनी के डायरेक्टर का नाम पिंटू कुमार है।नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Grabizz Fashion Pvt Ltd कंपनी में इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और Grabizz Company Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है। Grabizz Company में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ Grabizz Company में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे Grabizz Company Products की खरीदारी कराना। जिसके माध्यम से लोग जुड़कर पैसे कमा सके | आइये जानते हैं कंपनी के बारे में विस्तार से

Grabizz Company Profile

Company Name GRABIZZ FASHION (OPC) PRIVATE LIMITED

Director PINTU KUMAR

Date of Incorporation 20/06/2022

Registered Address CABIN NO. G9-A, GROUND FLOOR, E-253, PHASE 8 B INDUSTRIAL AREA MOHALI Mohali PB 160062 IN

CIN U51909PB2022OPC056224

Registration Number 056224

ROC Code RoC-Chandigarh

Email CARE@GRABIZZ.IN

Customer Care Number +91 7412050672

Website www.grabizz.in

Grabizz Company Products

Grabizz एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की फैशन के प्रोडक्ट सेल करती है इसके पास लगभग 50 प्रोडक्ट मौजूद हैं।

इसके पास ज्यादातर Garments और Accessories कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनमे Mens और Womens के प्रोडक्ट शामिल हैं।

इनकी कीमत की बात करें तो Grabizz Company के प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट की तुलना में बहुत अधिक होते हैं हालांकि जो लोग Grabizz Company का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उन्हे कुछ डिस्काउंट जरूर मिलता है।

Grabizz Company के पास खुद का अपना 4 ब्रांड भी है जिनके नाम Grabizz, 4 Corner, Kings County तथा Cozway है, ये सभी फैशन कैटेगरी के प्रोडक्ट ब्रांड हैं।

READ MORE: GHAR BETHE 12000 KAMAYE

Grabizz Products Categories

CategorySubcategories
Men’s WearSports Wear, Foot Wear, Top Wear, Bottom Wear
Women’s WearKids Wear, Foot Wear, Top Wear, Bottom Wear, Accessories
AccessoriesSunglasses, Bags, Wallet, Belts, Handkerchief, Socks, Tie

Grabizz Company Work

Grabizz Company में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के दो प्रमुख काम करने होते हैं।

1.लोगों को ज्वाइन कराना

Grabizz Company में ज्वाइन करने के बाद सबसे पहला काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ Grabizz Company में अपने डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन कराना, हम इसे चैन सिस्टम बोल सकते हैं  इसके लिए ग्रेबीज कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर लोगों को अपनी कंपनी के ऐड करते हैं, और उन्हे 4 से 5 दिन तक ट्रेनिंग कराते है, इस ट्रेनिंग में यही सिखाया जाता है की जॉब और बिजनेस में कौनसा अच्छा है, बिजनेस करना क्यों जरूरी है, सफल होने के लिए क्या करना चाहिए इत्यादि, ट्रेनिंग खतम होने के बाद एक टेस्ट या अप्रूवल लिया जाता है इस टेस्ट में ये देखा जाता है की मेंबर को बिजनेस समझ में आया है या नही, वह इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकता है या नही और जो लोग इसमें बिजनेस करना चाहते हैं या Grabizz Company Products खरीदने के लिए मान जाते हैं उन्हे सेलेक्ट कर लिया जाता है और अपने टीम में ज्वाइन करा लिया जाता है।

2.प्रोडक्ट की खरीदारी कराना

Grabizz Company में आपने डाउनलाइन का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दूसरा प्रमुख काम होता है उनसे Grabizz Company Products की खरीदारी कराना क्योंकि प्रोडक्ट की खरीदारी करवाने पर ही Grabizz Distributor को कमीशन मिलता है और न केवल अपनी डाउनलाइन की खरीदारी पर बल्कि जब उनका डाउनलाइन भी अपने नीचे किसी को जोड़ता है और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराता है तो वहां से भी कमीशन प्राप्त होता और जैसे जैसे टीम बढ़ती जाती है वैसे ही Grabizz Company में डिस्ट्रीब्यूटर का रैंक प्रमोशन होते जाता है जिससे उनको कमीशन भी ज्यादा मिलता है।

Grabizz Company Real है Fraud? (Grabizz Company Fake or Real in Hindi)

Grabizz एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है लेकिन इसके कुछ डिस्ट्रीब्यूटर के काम करने का तरीका गलत है, जिसके वजह से लोग इस कंपनी को फ्रॉड मानते हैं, दरअसल Grabizz Company के कुछ लोग लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराने के लिए उन्हें जॉब के नामपर अपनी कंपनी में बुलाते हैं और उन्हे फिक्स सैलरी देने के वादा करता हैं और जब उनके प्रोस्पेक्ट को पता चलता है की उन्हे झूठ बोला गया है तो वे इसे फ्रॉड समझ लेते हैं और इस कंपनी के बारे में नेगेटिव बातें फैलाते हैं जो की एक तरह से सही भी है उनकी उन्हे झूठ बोलकर बुलाया गया, लेकिन इसके वजह से पूरी कंपनी को इल्लीगल नही बोला जा सकता क्योंकि इसके कुछ लीडर सही तरीके से भी बिजनेस कर रहें हैं और इस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा रहें हैं। तो दोस्तों अगर आपको भी कोई इस कंपनी में जॉब के नाम पर बुलाए तो समझ जाना वह झूठ बोल रहा है क्योंकि इस कंपनी में कोई भी जॉब नही मिलता बल्कि आपसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कराया जाता है और जब आप लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराते हैं और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराते हैं तब आपको कमीशन मिलता जो की आप इससे महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं लेकिन बिना टीम बनाए या प्रोडक्ट सेल किए बिना इसमें आपको एक रुपए भी नही मिलेगा।

Grabizz Company FAQ

Grabizz Company Full Form

Grabizz Fashion (OPC) Private Limited

Grabizz Company Owner Name

Grabizz Company के Owner का नाम पिंटू कुमार है।

Grabizz Company Head Office

Grabizz Company का मुख्याल पंजाब के मोहाली शहर में स्थित है।

Grabizz Company में ज्वाइन कैसे करते हैं?

Grabizz Company में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में काम करने के लिए Grabizz Company Products की खरीदारी करना होता है।

Grabizz Company Salary

Grabizz Company में कोई भी फिक्स सैलरी नही मिलता है बल्कि जब आप लोगों को अपने साथ ग्रेबिज कंपनी में ज्वाइन कराते हैं और उनसे Grabizz Company Products की खरीदारी कराते हैं तब आपको कमीशन मिलता है। इसलिए यह आपके टीम और बिजनेस पर निर्भर करता है की आपको कितना कमीशन मिलेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Grabizz Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Grabizz Company Work क्या है, इसमें पैसे कैसे आता है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, यह कंपनी लीगल है या फ्रॉड इत्यादि। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Grabizz Fashion Private Limited in Hindi के बारे में जान सकें। उम्मीद करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा आप  के लिए हमसे  जुड़े रहे धन्यवाद ।

3.1/5 - (11 votes)
Updated: July 5, 2023 — 2:37 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *