यदि आप ऑनलाइन Board My Trip company Business Plan in Hindi सर्च करते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज मैं आपको अच्छे से इस कंपनी के बारे जानकारी देने वाला हू।
दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा एरिया है जहा लोग पार्ट टाइम पैसा कमा सकते है यहां आपको किसी भी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है यहां आप खुद के मालिक खुद ही होते है और यहाँ काम करने का कोई भी समय नहीं होता है यहां आप कभी कभी और कही भी रहकर काम कर सकते है।
तो मित्रो आज मैं आपको ऐसी ही एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताने वाला हू तो चलिए जानते है Board My Trip Company के बारे में
Board My Trip Kya Hai?
दोस्तो यह कंपनी लोगो को ट्रैवल सर्विस प्रदान करती है यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स से रजिस्टर्ड है इस कंपनी के द्वारा लोगो को थाईलैंड और गोवा के टूर का पैकेज मिल जाता है इस कंपनी का ऑफिस सूरत, गुजरात में है और कंपनी के डायरेक्टर पटेल पारुलबेन विजयभाई है।
Board My Trip कंपनी जानकारी
Email – info@boardmytrip.com
Website – www.boardmytrip.com
Address – PATEL FALIYA, JUNA DUNGRA, VILLAGE- DUNGRA, TALUKA- KAMREJ, SURAT Surat GJ 394180 IN
Board My Trip Package
ईगल पैकेज – दोस्तो इस कंपनी में दो पैकेज है दोनो की कीमत 12 हजार रुपए है जीएसटी के बाद यह आपको 12,600 रुपए में।पद जायेगा। बाहर यानी थाईलैंड का टूर आपको तभी मिल सकता है जब आपके पास पासपोर्ट वीजा बना हुआ है अन्यथा आप गोवा का टूर भी ले सकते है।
आपको इन दोनो टूर्स में निम्न सुविधाएं मिलेगी –
1. थाईलैंड टूर – दोस्तो यह पैकेज 12600 रुपए में मिलता है इसमें आपको 4 नाइट्स एंड 5 डे मिलते है इसे लेने के बाद आपकी आईडी 20 पीवी से एक्टिवेट हो जाती है इस पैकेज में आपको 3 स्टार होटल मिलता है इस टूर में आपको थाईलैंड की कई अच्छी अच्छी जगह पर घूमने का मौका मिलता है जैसे बैंकॉक, पट्टाया आदि।
2. गोवा टूर – यह टूर भी आपको 12600 रुपए में मिल जाता है इसमें आपको 3 नाइट्स एंड 4 डे मिलते है इसे लेने के बाद आपकी आईडी 12 पीवी से एक्टिवेट हो जाती है इस पैकेज में आपको लग्जरी होटल मिलता है इस टूर में आपको गोवा की कई अच्छी अच्छी जगह पर घूमने का मौका मिलता है जैसे नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा आदि।
3. रेगुलर पैकेज – दोस्तो इस पैकेज को आप 525 रुपए में लेकर जोइंकर सकते है इस पैकेज का फायदा यही है कि इसमें आपको 3 रुपए 250 दिन तक मिलेगे यानी आपको 750 रुपए मिलेगे जो कि एक बोनस के रूप में ही होता है इस पैकेज से आपकी आईडी 1 पीवी से एक्टिवेट हो जाती है।
Board My Trip Business Plan in Hindi
Board My Trip कंपनी के Bianary Plan पर काम करता है इस प्लान मे भी मित्रो जितनी बड़ी आपकी टीम होगी उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते है और यह प्लान 2 ORG. में टीम बनाने पर फोकस करता है
Board My Trip Income Plan
1.Fresh Cycle Bonus – दोस्तो इस इनकम में मान लीजिए आपने 1 पीवी से 525 वाले प्लान से जोइनिंग की और आपने अपने नीचे भी ऐसे ही एक बंदे की जोइनिंग सेम 525 रुपए वाले प्लान से करवाई तो आपको 1- 1 पीवी का मैच होने पर 200 रुपए की इनकम होगी। इस तरह आप जितने पीवी मैच करेंगे आपको उतनी ही इनकम होती जायेगी। लेकिन कोई आपके नीचे 20 पीवी यानी थाईलैंड वाले प्लान से ज्वाइन होता है तो भी आपको 1 पीवी की मैचिंग ही मिलेगी क्योंकि आपने खुदने ज्वाइनिंग 1 पीवी से ही की थी। इस इनकम प्लान से आप रोज के केवल 10 मैचिंग कर सकते है।
2. टीम बोनस – यह बोनस आपको कंपनी द्वारा आपके मैचिंग पीवी के आधार पर मिलता है किसी भी मैचिंग होने पर आपको 40 रुपए का बोनस मिलता है जैसे दोनो org में जोइनिंग होने के बाद आपको पहली इनकम 200 वाली तो मिलेगी ही साथ ही 40 रुपए बोनस भी मिलेगा।
3. रेफरल मैचिंग बोनस – यह इनकम आपको आपके पैकेज के आधार पर मिलती है यदि आपका आईडी 1 पीवी से एक्टिवेट है तो आपको आपको टीम का 5% बोनस मिलेगा यदि आपका आईडी 2 पीवी से एक्टिवेट है तो आपको 7% बोनस मिलेगा और यदि आपका आईडी 20 पीवी है तो आपको आपकी टीम से 25% बोनस मिलेगा।
4. क्लब बोनस – दोस्तो यह बोनस एक ऐसा बोनस है जिससे आप करोड़ों रुपए की इनकम कर सकते है जैसे ही आप 10 लोग कंपनी के ज्वाइन कर देते है तो आप इस इनकम को लेने के लिए एलिजिबल हो जाते है जैसे जैसे आपकी टीम बढ़ती जाती है तो आपको यह बोनस मिलने लग जाता है।
अन्य इनकम
5. रॉयल्टी बोनस
6. रिवार्ड्स
7. रिपर्चेज बोनस
Board My Trip App Name – दोस्तो इस कंपनी के ऐप का नाम Payzall है इस एप से कंपनी की सुविधाएं ले सकते है जो कि प्ले स्टोर पर इस एप को डाउनलोड करने के।बाद मिलेगी ।
Board My Trip कंपनी से जुड़ी।महत्वपूर्ण बातें –
कंपनी में पैकेज अपग्रेड होते है जिससे 25% की कटौती होती है
पैकेज अपग्रेड होने के बाद आपकी ज्यादा कटौती नही होगी केवल 10% की ही होगी।
कंपनी में आप।मिनिमम 300 रुपए निकाल सकते है इसमें 5.90 रुपए चार्ज लगता है। और 5% टीडीएस भी कटता है।
यह भी पढ़े –
Awpl Business plan
Board My Trip कंपनी ज्वाइन करे या नही
मित्रों मेरी आपको यह सलाह है कि यदि आप घूमने के शौकीन है और आपके पास पैसा है तो ही आप इस तरह की कंपनी ज्वाइन करे क्योंकि हर किसी के पास पैसा और समय नहीं होता घूमने के लिए। इस कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट्स नहीं है यह केवल लोगो को यात्राएं कराकर पैसा कमा रही है जो की सही नही है इससे अच्छा आप कोई प्रोडक्ट बेस कंपनी ज्वाइन करे जिसके प्रोडक्ट घर की जरूरतों के हो जिन्हे आप इस्तेमाल तो कर सकते है
तो मित्रो आज मैंने आपको एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी दी और जाना Board My Trip company Business Plan in Hindi तथा Board My Trip Kya Hai यह भी बताया।
आशा करते है आपके मन में इसे जोइनिंग को लेके भी जो सवाल था वो भी मैने सुलझा दिया होगा तो मिलते है अगले लेख में यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो अपने मित्रो के साथ इसे जरूर से जरूर शेयर करे
आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट businessplanhindi.in में स्वागत है मुझे बिज़नेस, पढाई, और जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ना और उसकी जानकारी देना बहुत पसंद है इसी लिए मैंने ये वेबसाइट बनायीं है आप सभी अपना प्यार इस पर बनाये रखे धन्यवाद