Achievers Club Real or Fake: दोस्तों नमस्कार स्वागत हैं एक बार फिर से आपका इस पोस्ट में आज हम Achievers Club के बारे में जानेंगे और इसकी सच्चाई का पता लगाएंगे कि Achievers Club Real or Fake हैं। आज आपको हम आपके सभी सवाल का जावाब देंगे, जैसे Achievers Club क्या है?, Achievers Club सुरक्षित है या नहीं? और Achievers Club कैसे काम करता है? तो चलिए फिर बिना देरी किये शुरू करते है।
Achievers Club Kya Hai?
Achievers Club Real or Fake: दोस्तों अगर आप FLP (Forever Living Product) के बारे में जानते है तो आपने Achievers Club के बारे में ज़रूर सुना होगा। Achievers Club एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी है जो Digital Marketing course और Product बेचती है। कंपनी की स्थापना 2018 में स्व-घोषित Digital Entrepreneur इसके फाउंडर कृष्णा अरोड़ा द्वारा की गई थी और इसे फोर्ब्स इंडिया और Entrepreneur भारत सहित कई प्रकाशनों में feature किया गया है। उनका दावा है कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना पहला बिजनेस शुरू किया था। दोस्तों आपको बता दू की दरअसल Forever Living एक अमेरिकी MLM डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) कंपनी है, जो कई सालों से भारत में काम कर रही है। इस कंपनी से कोई भी व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर (डायरेक्ट सेलर) के रूप में जुड़ सकता है।
Achievers Club डिस्ट्रीब्यूटर का एक ग्रूप है जो FLP के प्रोडक्ट बेचते है। इस कंपनी का दावा है कि ये कमीशन के रूप में इनकम कमाने के लिए अपने सदस्य को कुछ विशेष प्रकार से स्किल्स और साथ-साथ बिजनेस मॉडल सिखाते और समझाते हैं। और साथ ही साथ कई पुरूस्कार भी मिलते हैं।
Achievers Club Real or Fake: दोस्तों Achievers Club के फाउंडर का नाम कृष्णा अरोड़ा है। इनके भाई सह-संस्थापक है, जिनका नाम तरंग अरोड़ा और रोहित अरोड़ा है। दोस्तों
इस कंपनी का ज्यादातर प्रोमोशन इंस्टाग्राम के द्वारा होता है। और ये लोग युवाओं को अपने डाउनलाइन नेटवर्क से जोड़ते है। Achievers Club अपने सदस्यों को नेटवर्क मार्केटिंग करना सिखाते है और प्रोडक्ट खरीदने को बोलते है। लेकिन दोस्तों Achievers Club के ख़िलाफ़ बहुत सारी शिकायत दर्ज हुई है। कई जगह पर आरोप है, कि Achievers Club के मैनेजमेंट में आपसी तकरार है। साथ ही Achievers Club पर Short-Selling और Undercutting का इंज़ाम है। जिसमें Achievers Club के डिस्ट्रीब्यूटर, FLP कंपनी से ज़्यादा कमाई करने के लिए प्रोडक्ट बहुत कम क़ीमत पर बेचते है और बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर रैंक हासिल करने की नाकामयाब ग़लत कोशिश की जाती है।
पढ़िए: SDFX Global क्या है?
BANANA NUT PANCAKE RECIPE
Achievers Club Products & Plan
Achievers Club का कोई प्रोडक्ट नहीं हैं इस कंपनी के लोग FLP के ही प्रोडक्ट बेचते है और उसके द्वारा कमीशन कमाते है। इनमे ज्यादातर एलोवेरा के प्रोडक्ट होते है।
FLP Products
दोस्तों इस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स टूथपेस्ट, जेल, सिरप और रोजमर्रा में उपयोग में आने वाले प्रोडक्ट और दवाई होते है। लेकिन Forever Living Products मार्केट की तुलना में काफ़ी महँगे होते है। FLP में CC (Case Credits) पॉइंट का उपयोग होता है। इस कंपनी में हर लेवल पर पहुँचने के लिए कुछ नियम होते है और कुछ टास्क होते है। आपको ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट बेचने का काम करना होता है और डाउनलाइन नेटवर्क बनाना होता है। Achievers Club Real or Fake
Achievers Club काम कैसे करता हैं?
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की बिज़नेस के लिए Achievers Club पर पूरी तरह से FLP कंपनी पर निर्भर है, क्योंकि उन्हें FLP के इनकम प्लान और प्रॉडक्ट के अनुसार ही कमाई होती है। क्योंकि इनका स्वयं का कोई प्रोडक्ट नहीं हैं। लेकिन Achievers Club का काम करने का तरीक़ा अलग है और ये इसमें ज्वाइन होने वाले किसी भी व्यक्ति को सीधा नहीं बताते है, कि यह नेटवर्क मार्केटिंग है। दोस्तों एक ख़ास बात यह भी हैं की Achievers Club के लोग आपसे सोशल मीडिया से संपर्क करते है। इनके द्वारा पहले आपको सेमिनार जॉइन करने और कई वीडियो देखने बोलते है। जिसमें वो आपको बिज़नेस करने के बारे में प्रोत्साहन देते है। वो आपको लीडरशिप की विशेषता बताते है। और बड़े बड़े सपने दिखाते हैं।
इस कंपनी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने वाले लोग आपको कभी सीधी बात नहीं बताते है। ये बस आपको यही बताते है की आप इनसे जुड़ कर बहुत पैसे कमा सकते है। बहुत लोग इनकी बातो में आ भी जाते है।जब आप इनकी बातो में आकर इनके साथ ज्वाइन करते हैं तब आखिर में ये आपको प्रोडक्ट खरीदने बोलते है जो की बहुत ही महँगे होते है। Achievers Club Real or Fake
How To Join Achievers Club? Achievers Club कैसे ज्वाइन करें?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अभी तक आप समझ ही गए होंगे, कि Achievers Club क्या है। Achievers Club से जुड़ना मतलब FLP कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनना होता है। लेकिन बस फर्क इतना हैं की, आपको Achievers Club से जुड़ने पर कुछ ट्रेनिंग और स्किल सिखाई जाती है।और दोस्तों Achievers Club से जुड़ने के लिए 1500 रुपये के आस-पास फ़ीस जमा करना होता है और उसके बाद आपको FLP के प्रोडक्ट 30,000 रुपये तक ख़रीदने होते है।
Achievers Club से जुड़ने का कोई एक साधन नहीं है और इसकी कई वेबसाइट है, जो अलग-अलग Achievers Club के मेम्बर द्वारा चलाई जाती है। इससे आप सोशल मीडिया के द्वारा भी जुड़ सकते है या फिर इसके टीम द्वारा जोड़े जा सकते है। Achievers Club Real or Fake
पढ़िए: Direct Selling Guidelines
Achievers Club Review
दोस्तों आज Forever Living कंपनी को कोण नहीं जनता इसमें कोई संदेह नहीं है कि Forever Living Product (FLP) दुनिया की सबसे प्रचलित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से एक है, पर इसके प्रोडक्ट भारत के मार्केट के हिसाब से बहुत महँगे है। दोस्तों बहुत से लोग जल्दी अमीर बनने की कोशिश करते हैं और इसी कारण लोगों से धोखा करके पैसे कमाते है।
Achievers Club Real or Fake
Achievers Club Real or Fake: दोस्तों अब जान लेते हैं की Achievers Club Real or Fake बताना चाहूंगा की Achievers Club का पूरा CLT (Core Leadership Team) भी यही कर रहा है। वे पैसे कमाने के लिए विज्ञापनों का उपयोग करके इंटरनेट पर डिजिटल माध्यम से लोगों को अपनी और आकर्षित करता हैं। जिसमें कार, लग्ज़री लाइफ-स्टाइल और पैसा दिखाकर लोगों को लुभाया जाता है। और बाद में उनके साथ धोखा किआ जाता हैं।
इन्होंने बड़े स्तर पर अंडरकटिंग जैसे तरीकों से लोगों को झांसा दिया है। इसलिए इनका हर दावा झूठ हैं, क्योंकि ये लोग हर चीज़ को बड़ा-चढ़ाकर बताते है।
नेटवर्क मार्केटिंग पैसे कमाने का आसान तरीक़ा नहीं है, इसमें कम से कम 3 से 5 साल का संघर्ष होता है, अगर आपका नेटवर्क अच्छा हैं और लोग आपकी मानते हैं तो। दोस्तों १००% लोगो में से केवल 0.4% लोग ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते है।
दोस्तों यह कंपनी केवल पिरामिड स्किम पर काम करती हैं जो की फर्जी हैं।
Pyramid Scheme क्या होती है ?
Achievers Club Real or Fake: दोस्तों एक Pyramid Scheme ,Fraudulent investment रणनीति है जहां निवेशकों या ज्वाइन करने वाले व्यक्तियों को बहुत कम या बिना किसी जोखिम के HIGH INCOME या उच्च रिटर्न देने का वादा किया जाता है। हालांकि, पैसा बनाने के लिए, इस स्किम में इन लोगो को नए निवेशकों को योजना में भर्ती करना होगा। जैसे-जैसे ये स्किम बढ़ती है, नए लोगो और इसमें निवेश करने वालो की भर्ती करना कठिन होता जाता है, और आखिर में यह योजना विफल हो जाती है, जिससे इसमें जुड़ने वाले निवेशकों के पास कुछ भी नहीं बचता है।
Achievers Club Facts
Achievers Club Real or Fake: दोस्तों आज से २ साल पहले 2021 में, Achievers Club के पूर्व सदस्यों में से एक द्वारा एक ख़ुफ़िया Operation किया गया, जो की Krishna Arora और एक अन्य Achievers Club के सदस्य के बीच एक बैठक को रिकॉर्ड किया गया। बैठक में, Krishna Arora ने चर्चा की कि नए सदस्यों की भर्ती कैसे की जाए और कंपनी की Compensation योजना से पैसा कैसे कमाया जाए। हालांकि Krishna Arora ने साफ़ साफ़ शब्दों में किसी भी गलत काम से इनकार किया है और कहा है कि ये ख़ुफ़िया ऑपरेशन उन्हें और Achievers Club को बदनाम करने का प्रयास था। उन्होंने यह भी कहा है कि Achievers Club कोई फ्रॉड बिजनेस नहीं बल्कि एक वैध बिजनेस है और इसके सदस्यों ने बहुत पैसा कमाया है। लेकिन दोस्तों देखा जाये तो Krishna Arora के पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है। जबकि बहुत सारे सबूत हैं जिनसे साबित होता हैं कि Achievers Club एक पिरामिड स्कीम है।
NOTE: चेतावनी
यदि आप Achievers Club में ज्वाइन होने पर विचार कर रहे हैं, या ज्वाइन होना चाहते हैं तो आप स्वयं खुद की Research करें और businessplanhindi.in किसी भी प्रकार से इस कंपनी का ना ही प्रचार कर रही हैं ना ही आपको जुड़ने के लिए प्रोत्साहित। हमारा उद्देश्य केवल आप तक सटीक और सही जानकारी देना हैं ताकि आप इसमें शामिल जोखिमों के बारे में सके I जैसे की इसमें आपको आपको धन की हानि हो सकती है। और आप पर नए सदस्यों की भर्ती करने का दबाव हो सकता है। एवं आप इनकी झूठी और लुभावनी सूचनाओं के संपर्क में आ सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको अब समझ आगया होगा की Achievers Club Real or Fake और दोस्तों इसमें कैसे ज्वाइन करते हैं, इसमें क्या प्रोडक्ट हैं। तो दोस्तोंआपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि उन तक ये जानकारी पहुंचे। और पोस्ट को स्टार रेटिंग भी दे और कोई संभंधित सुझाव या सवालो तो कमेंट जरूर करें धन्यवाद।
FAQ:
Achievers club कैसे काम करता है?
Achievers club MLM कंपनियों की तरह काम करता है। Independent distributors, इसमें कंपनी के Products को बेचकर और नए लोगो की भर्ती करके पैसा कमाते हैं।
Achievers club की सच्चाई क्या है ?
ये एक दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करती हैं, Achievers Club एक पिरामिड स्कीम है।
Achievers Club Real or Fake?
बताना चाहूंगा की Achievers Club का पूरा CLT (Core Leadership Team) भी यही कर रहा है। वे पैसे कमाने के लिए विज्ञापनों का उपयोग करके इंटरनेट पर डिजिटल माध्यम से लोगों को अपनी और आकर्षित करता हैं। दोस्तों यह कंपनी केवल पिरामिड स्किम पर काम करती हैं जो की फर्जी हैं।
आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट businessplanhindi.in में स्वागत है मुझे बिज़नेस, पढाई, और जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ना और उसकी जानकारी देना बहुत पसंद है इसी लिए मैंने ये वेबसाइट बनायीं है आप सभी अपना प्यार इस पर बनाये रखे धन्यवाद