नमस्कार दोस्तो आज हम एक बिजनेस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें आप पार्ट टाइम काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर Blue Life Business Plan in Hindi के बारे में सर्च करते तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज मैं आपको Blue Life Kya Hai के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
आज मैं आपको ब्लूलाइफ के प्रोडक्ट्स उसके बिजनेस प्लान तथा ब्लूलाइफ ज्वाइन करें या नहीं, Blue Life Kya Hai, Blue Life Business Plan in Hindi,और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Blue Life क्या है, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इसका प्रोफाइल क्या है, Blue Life Business Plan क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं
Blue Life Kya Hai: Blue Life क्या है?
दोस्तो सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी के प्रोडक्ट खरीद कर जॉइनिंग होती है और आगे लोगों को जुड़वा कर उनसे भी प्रोडक्ट खरीदवाने होते हैं इस तरह जितनी बड़ी आपकी टीम होती है उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं। Blue Life का पूरा नाम Blue Life Marketing Private Limited है, जो की सन् 2016 में MCA में रजिस्टर्ड हुई थी, यह एक Non-Government Company गैर-सरकारी कंपनी है, एवं इसका Head Office कर्नाटक के Bangluru शहर में स्थित है एवं इस कंपनी का Registration Number (पंजीकरण संख्या) 085595 और इस कंपनी में कुल 6 निर्देशक (Directors): Miss Jyoti Nagarum, Mr. Chandra Mohan, Mr. Amardeep Kumar, Mr. Raghuvir, Mr. Prasanna Kumar, Mr. Bangalore Sebaiya, Mr. Samir Janardan, Mr. Nair, Sandeep Acharya है। Blue Life Company Direct Selling प्रणाली से काम करती है जिसमे Direct Seller के माध्यम से Product की Selling कराई जाती है, Blue Life Company में कोई भी व्यक्ति इस कंपनी को Direct Seller के रुप में Join कर सकता है,और Blue Life Products की Sell करके पैसा कमा सकता है, Blue Life में जुड़ने के बाद Blue Life Direct Seller को अन्य लोगों को भी अपने साथ Blue Life Company में ज्वाइन कराना होता है और उनके Join होने के बाद उनके द्वारा Blue Life Products की खरीदारी कराना जिससे की Direct Seller को और Join करने वाले लोगो को कमीशन मिलता है। तो दोस्तो आइए शुरू करते हैं और जानते हैं इस Blue Life Company के बारे में विस्तार से
Field | Information |
---|---|
कंपनी का नाम | Blue Life Marketing Private Limited ब्लूलाइफ़ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड |
CIN (सीआईएन ) | U52100KA2016PTC085595 |
Registration Number (पंजीकरण संख्या) | 085595 |
Date of Incorporation (निगमन की तिथि) | 28/01/2016 |
निर्देशक Directors | Jyoti Nagarum Chandra Mohan, Amardeep Kumar, Raghuvir, Prasanna Kumar Bangalore Sebaiya, Samir Janardan Nair, Sandeep Acharya |
कंपनी श्रेणी Company Category | Company limited by shares कंपनी शेयरों द्वारा सीमित |
कंपनी उपश्रेणी Company Subcategory | Non-Government Company गैर-सरकारी कंपनी |
कंपनी का वर्ग Company Class | Private निजी |
Blue Life Business Plan in Hindi (ब्लू लाइफ बिजनेस प्लान क्या है ?
दोस्तों कंपनी में प्रोडक्ट्स खरीद कर जैसे ही आप की जॉइनिंग होती है उसके बाद यहां पैसा कमाने के लिए आपको भी अन्य लोगों को इसी तरह जुड़वाना होता है जैसे जैसे आप कंपनी में लोगों को जुड़ जाते हैं उसके आधार पर कंपनी आपको इनकम देती है
कंपनी के प्रोडक्ट बिकवाने पर कंपनी द्वारा आपका बिजनेस वॉल्यूम बनता है जिसके आधार पर आपकी इनकम तय होती है यह कंपनी मल्टीपल लेग पर काम करती है सिर्फ दो लेख पर यहां काम नहीं होता है इस कंपनी में काम करके आप 7 तरह की इनकम कमा सकते हैं
Blue Life Products
ब्लू लाइफ एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जिसमें कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, हालांकि अन्य बड़े नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के पास इसके उत्पाद नहीं हैं और इसमें ज्यादातर आयुर्वेदा और हेल्थ केयर के उत्पाद शामिल हैं, ब्लू लाइफ कंपनी के उत्पाद एमआरपी में बिकते हैं लेकिन कोई भी डायरेक्ट सेलर के फॉर्म में शामिल होता है तो फाइन आईएस प्रोडक्ट्स अलग-अलग हिस्सों में मिल जाते हैं, जिन्हे वे क्वालिटी बनाकर प्रोफिट कमाते हैं। ब्लू लाइफ प्रोडक्ट्स की खरीदारी या बिक्री बीवी जनरेट पर होती है और इस बीवी के आधार पर ही ब्लू लाइफ डिस्ट्रीब्यूटर यानी सीधे सेलर में प्रवेश होता है।
1. रिटेल प्रॉफिट – दोस्तों कंपनी मैं आप इसके प्रोडक्ट्स बिकवा कर 20% से 50% तक का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं –
*जैसे कंपनी के 1500 रुपए के प्रोडक्ट्स बिकवा कर आप 20% तक प्रॉफिट यानी 300 रुपए तक कमा सकते हैं।
*यदि आप ₹10000 की खरीदारी करते हैं या किसी को ₹10000 के प्रोडक्ट भेजते हैं तो कंपनी द्वारा आपको 25 परसेंट तक प्रॉफिट यानी 2000 मिलता है।
*और यदि आप ₹20000 के प्रोडक्ट्स बिकवाते हैं तो आपको 35 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है और यदि आप ₹50000 के प्रोडक्ट खरीदते या बिक वाते हैं तो आपको 50 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है।
आप इस टेबल में देख सकते हैं।
एमआरपी MRP | Purchase Priceखरीद मूल्य | Retail Profitखुदरा लाभ | Profit लाभ |
18000 | 1500 | 300 | 20% |
12500 | 10000 | 2500 | 25% |
27000 | 20000 | 7000 | 35% |
75000 | 50000 | 25000 | 50% |
2. डायरेक्ट सेल बोनस – मित्रों यदि आप कंपनी में किसी भी नए व्यक्ति को ज्वाइन कर आते हैं और वह पहली बार कुछ खरीदता है तो आपको 10 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है और यदि वह दूसरी बार कंपनी से कुछ खरीदता है तो आपको 4 परसेंट का प्रॉफिट होता है
उदाहरण के तौर पर यदि आपके द्वारा जोड़ा गया व्यक्ति 10,000 बीवी का सामान खरीदता है तो आपको 10% के हिसाब से ₹1000 की इनकम होगी और यदि दूसरी बार वह 10,000 बीवी का ही सामान खरीदेगा तो अगली बार से आपको 5% के हिसाब से ₹500 की इनकम होगी।
3. परफॉर्मेंस बोनस – दोस्तों यह इनकम कंपनी द्वारा आपको आपकी टीम के प्रदर्शन के आधार पर मिलती है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी एक लेख से ₹100000 का बिजनेस हुआ दूसरी लेग से 2 लाख का बिजनेस हुआ तीसरी लेख से 3 लाख का बिजनेस हुआ चोथी लेग से 5 लाख का बिजनेस हुआ पांचवी लेग से 5 लाख का बिजनेस हुआ छठी लेग से 6 लाख का बिजनेस हुआ तो कंपनी द्वारा आपको इस प्रकार बोनस दिया जाएगा
दोस्तों सबसे कम बिजनेस आपका पहली लेख से हुआ है जो कि एक लाख है तो कंपनी द्वारा आपको 14 परसेंट यानी ₹14000 मिलेगा।
इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस दूसरी लेग में 200000 का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 12% यानी 24 हजार बोनस मिलेगा।
इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस तीसरी लेग में 3 लाख का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 11% यानी 33 हजार बोनस मिलेगा।
इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस चौथी लेग में 4 लाख का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 10% यानी 40 हजार बोनस मिलेगा।
इसी प्रकार कंपनी द्वारा आपकी जिस पर लेख से सबसे ज्यादा बीवी का बिजनेस होता है उन लेगों से आपको सबसे ज्यादा बोनस मिलता है यह कंपनी मल्टीपल लेग पर काम करती है इससे आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।
4. मेंटरिंग बोनस – दोस्तों कंपनी द्वारा यह इनकम आपकी डाउनलाइन मेंबर पर निर्धारित होती है मान लीजिए आपके डाउनलाइन में किसी व्यक्ति की कमाई ₹2 लाख हुई तो आपको उसका 10 परसेंट यानी ₹20000 की इनकम होगी।
मित्रों इस प्रकार आपकी टीम में जितने भी मेंबर होंगे वह जितना भी कमा रहे होंगे आपको उनकी कमाई का 10 परसेंट हिस्सा मिलता रहेगा।
5. रिवार्ड्स – मित्रों ब्लूलाइफ कंपनी में आपको कंपनी द्वारा आपकी परफॉर्मेंस बोनस के आधार पर कुछ रिवार्ड्स दिए जाते हैं जो कि निम्नलिखित है
आपकी परफॉर्मेंस बोनस से जब आपकी कमाई ₹5000 की हो जाती है तब कंपनी द्वारा आपको ट्रेनिंग पर भेजा जाता है।
इसके बाद जब आप ₹10000 कमा लेते हैं तो आपको वर्कशॉप के लिए भेजा जाता है।
इसके बाद जब आपकी कमाई ₹40000 हो जाती है तो कंपनी आपको लीडरशिप ट्रेनिंग पर भेजती है।
इसके बाद जब आपकी कमाई ₹80000 या उससे ज्यादा हो जाती है तो आपको कंपनी द्वारा नेशनल या इंटरनेशनल ट्रिप मिलती है।
इसके बाद यदि आप कंपनी की इन रैंक्स को प्राप्त कर लेते हैं तो आपको कुछ रुपए और इनाम भी मिलते हैं –
जैसे कि कंपनी के सिल्वर रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹400000 और टूर मिलता है।
इसके बाद कंपनी के पर्ल रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹600000 और टूर मिलता है।
इसके बाद गोल्ड रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹1000000 और टूर मिलता है।
इसके बाद सफायर रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹2000000 और टूर दिया जाता है।
इसके बाद सबसे लास्ट डायमंड रैंक को प्राप्त करने पर कंपनी द्वारा आपको ₹4000000 और फिर से एक टूर मिलता है।
6. रॉयल्टी बोनस – दोस्तों कंपनी का जितना भी टर्नओवर बनता है उसके आधार पर कंपनी द्वारा आपको लॉयल्टी बोनस 5 परसेंट तक का दिया जाता है जैसे कि यदि आप सिल्वर रैंक पर है तो आपको 0.5 परसेंट रॉयल्टी मिलती है और यदि आप डायमंड रैंक पर है तो आपको 2.5% रॉयल्टी बोनस मिलता है।
7. एनुअल बोनस – मित्रों आप 1 साल में जितने भी पैसे कमाते हैं उतने ही आपको एनिमल बोनस के रूप में भी ब्लूलाइफ कंपनी में मिलेगे।
जैसे आपने 1 साल में ₹100000 की कमाई की तो आपको ₹100000 का एनुअल बोनस भी मिल जाएगा या नहीं
और मालिनी जी आपने 1 साल में ₹500000 कमाए तो 5 लाख तो आपको मिलेंगे ही और 5 लाख आपको एनुअल बोनस के रूप में यानी कुल 10 लाख रुपए की कमाई आपको यहां से हो जाएगी।
तो मित्रों यह थी ब्लूलाइफ कंपनी की 7 प्रकार की इनकम।
यह भी पढ़े –
FOREVER COMPANY DETAIL PRODUCT LIST INCOME
ब्लू लाइफ प्रोडक्ट्स क्या है? (Blue Life Products)
ब्लू लाइफ कंपनी में आयुर्वेद और हेल्थ केयर से रिलेटेड प्रोडक्ट है इस कंपनी के पास इतने अधिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध नहीं है लेकिन जो भी है वह सभी नेचुरल है ब्लू लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट को यदि आप उसकी एमआरपी पर बेचेंगे तो आपको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो जाएगा इसके लिए आपको ब्लूलाइफ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनना होगा जो कि कंपनी से जुड़ने के बाद आप बन जाते हैं
Blue Life कंपनी ज्वाइन करे या नही?
मित्रों इस बारे में मैं आपको हर बार की तरह यही सलाह दूंगा कि यदि आपका एक अच्छा नेटवर्क है और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी बातें मानते हैं और आप यह जानते हैं कि अगर आपने कहेंगे कि आप भी हमारे साथ इस कंपनी में जुड़ जाए और यदि भी आपके साथ जुड़ जाते हैं तभी आप इस भरोसे के साथ किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करें वरना यदि आपके दोस्त और रिश्तेदार कम है और कोई खास नहीं है तो आप इस कंपनी में ज्वाइन नाही करें तो अच्छा है वरना आपका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होगा। दूसरी सलाह मेरी आपको यह है कि आप और भी बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं जो कि कई सालों से चली आ रही है और भरोसेमंद है जैसे मोदी केयर, नेक्समनी और भी
निष्कर्ष:
आज हमने Blue Life Business Plan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ Blue Life Kya Hai इसके बारे में भी अच्छे से बात की। यदि आपका कंपनी से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं यह आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं मैंने आपको कंपनी जॉइन करें या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी है तो आप उसे एक बार जरूर पढ़ कर ही ब्लूलाइफ कंपनी को ज्वाइन करें और यह लेख यदि आपको अच्छा लगा है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर से जरूर साझा करें
आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट businessplanhindi.in में स्वागत है मुझे बिज़नेस, पढाई, और जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ना और उसकी जानकारी देना बहुत पसंद है इसी लिए मैंने ये वेबसाइट बनायीं है आप सभी अपना प्यार इस पर बनाये रखे धन्यवाद