Dhanamrit Company Details in Hindi: Dhanamrit बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी, 1 PDF

Dhanamrit Company Details in Hindi

Dhanamrit Company Details in Hindi: दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत हैं आपका हमारे नए ब्लॉग में अगर आप Dhanamrit बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Dhanamrit Business Plan in Hindi तो यह ब्लॉग आपके लिए एकदम सही है।
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको Dhanamrit Company के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Dhanamrit Kya Hai, इसका बिजनेस प्लान क्या है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है तथा इस कंपनी के पास कौन कौन से प्रोडक्ट मौजूद हैं, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं Dhanamrit Company Details in Hindi के बारे में।

Dhanamrit Kya Hai: Dhanamrit क्या है?

दोस्तों Dhanamrit एक भारतीय MLM कंपनी है, जो की नेटवर्क मार्केटिंग और एमएलएम प्लान के माध्यम से अपने डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है, इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और Dhanamrit Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है, इस कंपनी में ज्वाइन करने के लिए आपको 399 रुपए का प्रोडक्ट खरीदना होता है जो की आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.dhanamrit.com में जाकर रजिस्ट्रेशन कर के ज्वाइन कर सकते हैं और इससे 399 रुपए का प्रोडक्ट खरीद कर इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर (डिस्ट्रीब्यूटर) के रुप में काम कर सकते हैं। Dhanamrit Company Details in Hindi:

Dhanamrit Company Details in Hindi

Company Profile: Dhanamrit Company Details in Hindi:

Company Name

DIRECTOR
Dhanamrit Commercial Private Limited

BANKIM CHANDRA BAIRAGI, PAPIYA KUNDU
CINU51909WB2011PTC159067
ROC CodeRoC-Kolkata
Registration Number159067
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
Authorised Capital(Rs)1,500,000
Paid up Capital(Rs)1,469,000
Number of Members(Applicable in case of company without Share Capital)0
Date of Incorporation14-02-2011
Registered Address5, HANSPUKUR LANE 2 BY LANE, 4TH FLOOR, ROOM NO-58, KOLKATA Kolkata WB 700007 IN
Address other than R/o where all or any books of account and papers are maintained
Email Idmcaf@rediffmail.com
dhanamritmarketingofficial@gmail.com
इसे भी पढ़ें – AWPL बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Dhanamrit Products

Dhanamrit Company Details in Hindi: दोस्तों आइये अब जान लेते हैं इसके प्रोडक्ट के बारे में। निम्न इसके उत्पाद हैं।

  • Green Tea
  • Sanitary Pads
  • CMD Drops
  • Immunity Booster Drops
  • Noni Drops
  • Anti Addiction
  • Punch Tulsi

Dhanamrit Business Plan in Hindi: Dhanamrit बिजनेस प्लान इन हिंदी

Dhanamrit Company Details in Hindi: Dhanamrit Company MLM के बाइनरी प्लान पर काम करता है जिसमे ज्वाइन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी डाउनलाइन में दो लेग बनाने होते हैं, यानी की जब आप Dhanamrit Company का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तब आपको दो लोगों को अपने नीचे डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन कराना होता है और उनसे Dhanamrit Products की खरीदारी कराना होता है जिससे आपको कमीशन के रूप में इनकम मिलता है और ना केवल अपनी बिक्री पर बल्कि जिन दो लोगों को आपने ज्वाइन कराया है जब वे भी अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराते हैं तो उनसे भी आपको कमीशन मिलता है और इस प्रकार दो दो के लेग से आपका टीम नेटवर्क बढ़ता जाता है और जैसे जैसे आपका टीम बढ़ता है वैसे ही Dhanamrit Company में आपका रैंक प्रोमोट होता जाता है।

Dhanamrit Business Plan PDF: DOWNLOAD PDF

Dhanamrit Income Plan in Hindi: Dhanamrit इनकम प्लान इन हिंदी

Dhanamrit Company Details in Hindi: दोस्तों Dhanamrit Company अपने ज्वाइन डिस्ट्रीब्यूटर को 6 प्रकार की इनकम प्रदान करती है। जो निम्न प्रकार हैं। दोस्तों इसमें जल्दी ही REPURCHASE INCOME लांच होने वाला हैं।

  • Binary Income
  • Royalty Income
  • Repurchase Income
  • Franchise Income
  • Award & Reward
  • Tour & Travel
  1. Binary Income
    यह इनकम आपके टीम मैचिंग पर मिलता है, यानी की जब आप Dhanamrit Company में अपने डायरेक्ट में नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराते हैं तब आपको 100 रुपए मिलता है और इस तरह से आप अनलिमिटेड Depth तक कमा सकते हैं।

इस इनकम की Daily Capping 2500 रुपए है, यानी की इस इनकम के तहत आप रोज का अधिकतम 2500 रुपए तक कमा सकते हैं।

  1. Royalty Income
    Dhanamrit Company में आपको कंपनी टर्नओवर का 3% रॉयल्टी इनकम मिलता है, लेकिन इस इनकम को लेने के लिए आपको अपने डायरेक्ट में 21 लोगों को ज्वाइन कराना होगा।
  2. Repurchase Income
    यह इनकम Dhanamrit Company में दुबारा प्रोडक्ट खरीदारी करने पर मिलता है, यानी की जब आप Dhanamrit Company में पहली बार ज्वाइन करते हैं तब आपको प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है लेकिन जब आप अपने मर्जी से दुबारा फिर से खरीदारी करते हैं तब आपको Repurchase Income मिलता है।
  3. Franchise Income
    Dhanamrit Company में आप Franchise के रूप में इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप 20 Pin Buy करते हैं तब आपको 100 रुपए मिलता है, और यदि आप 100 Pin Buy करते हैं तब आपको 500 रूपए मिलता है।
जब आप 20 के मल्टीपल में Pin Buy करते हैं तब इसपर आपको डिस्काउंट भी दिया जाता है।

  1. Award & Reward
    Dhanamrit Company में आपको कई सारे अवार्ड और रिवार्ड भी दिए जाते हैं जो की आपके रैंक प्रमोशन होने पर मिलता है, सभी अवार्ड और रिवार्ड के बारे में देखते हैं, इस टेबल में। Dhanamrit Company Details in Hindi:
RanksLeftRightCashGift
Bronze2502502500Dinner Set
Silver7507505000Mixer Grinder
Gold1750175010000Android Mobile
Platinum3750375020000Led TV
Ruby7750775040000Laptop
Diamond157501575080000Scooty
Dubble Diamond40750407502.5 LakhNo Gift
Crown90750907505 LakhNo Gift
Ambassador19075019075010 LakhNo Gift
इन्हें भी पढ़ें
Grabizz कंपनी की पूरी जानकारी
IFFT कंपनी की पूरी जानकारी
  1. Tour & Travel
    Dhanamrit Company में आपको देश विदेश घूमने का भी मौका मिलता है लेकिन इसके लिए Dhanamrit Company के कुछ शर्तों को पूरा करना होता है, जो की कंपनी निर्धारित करती है और जब आप उन शर्तों को पूरा कर लेते हैं, तब आपको देश – विदेश में Tour & Travel करने का मौका मिलता है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको Dhanamrit Company Details in Hindi: Dhanamrit Business Plan समझ आ गया होगा जिससे आप इन 6 प्रकार की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मेरे द्वारा आपको Dhanamrit Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं। जिसमे आपने जाना की Dhanamrit Kya Hai तथा इसका प्लान, प्रोफाइल और प्रोडक्ट क्या है, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Dhanamrit Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को स्टार रेटिंग भी दें।

4.4/5 - (7 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *