DMPL Kya hai | DMPL कंपनी की पूरी जानकारी हिंदी में


 हेलो दोस्तो आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज मैं आपको बताऊंगा DMPL Kya hai | DMPL Company Details in Hindi में।

आज मैं आपको एक ऐसे नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के बारे में बताने वाला हूं जिसका उद्देश्य स्वदेशी अपनाओ है यानी उसके खुद के प्रोडक्ट्स है दोस्तों इस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में आप प्रोडक्ट को बेचकर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग आपका खुद का बिजनेस होता है इसमें किसी की नौकरी नहीं करनी होती है इसमें कोई टेंशन नहीं होती है

तो चलिए दोस्तों विस्तार से जानते हैं डीएमपीएल कंपनी डिटेल्स के बारे में।

1. Dmpl कंपनी क्या है ?

दोस्तो डीएमपीएल का फुल फॉर्म ड्रॉकी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ यही कंपनी का उद्देश्य है कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 2022 को हुई। यह कंपनी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसा कमा सकते है 


DMPL बिजनेस आपके सपनों को पूरा करने में बहुत ही अच्छा रास्ता है जैसे खुद का घर, कार, समय की आजादी, खुदकी इनकम तथा स्वस्थ जीवन ये सभी हम नौकरी करके हासिल नही कर सकते है इस कंपनी में काम करके हम यह कर सकते है 


2. Dmpl कंपनी डिटेल्स हिंदी में 

Company Name – DREKY MARKETING PRIVATE LIMITED

CIN – U51900CT2021PTC012500

Date of Incorporation – 08/12/2021

Website – https://dreky.in/

Email – drekymarketing@gmail.com

Customer Care Number – +91 9303202799


कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स यानी एमसीए से रजिस्टर्ड है

कंपनी के पास अपना पैन कार्ड उपलब्ध है 

कंपनी आईएसओ सर्टिफाइड है

कंपनी के तीन डायरेक्टर है सौरभ साहू, कीयूरभूषण साहू तथा विनोद सेन। तीनों डायरेक्टरों को नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त है।

कंपनी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से रजिस्टर्ड है

कंपनी एफएमसीजी से भी रजिस्टर्ड है

कंपनी ऑफिस – 

आनंद नगर, धनोरा, भिलाई, दुर्ग, सी. जी. 490006 

3. Dmpl प्रोडक्ट्स – 

Cell Care 24 – दोस्तो यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें कई प्रकार के विटामिन तत्व उपलब्ध है इसमें कई विटामिंस है जैसे गाजर, मूली, पपीता, अंगूर, केला, सेव तथा और भी बहुत।

Well Detox – दोस्तो तरह-तरह की चीजें खाने से गंदे टॉक्सिन जमा हो जाते हैं तो यह हमारे शरीर में मौजूद विशेले पदार्थो की सफाई करता है इसमें कई गुण है जैसे तुलसी, अदरक, आमलकी और भी बहुत। इसे लेने के बाद आप बहुत ही एनर्जेटिक महसूस करेंगे तथा यह मोटापा दूर करने में और चेहरे पर चमक लाने में असरदार है 


4. Dmpl बिजनेस प्लान क्या है (Dmpl Business Plan in Hindi) 

दोस्तों डीएमपीएल कंपनी से पैसा कमाने के लिए आपको कंपनी का केवल एक बार ₹3000 का प्रोडक्ट खरीदना होगा और इसी तरह इस प्रोडक्ट को आपको आगे भी बंदे ज्वाइन कराके उनसे खरीदवाना होगा इस तरह आपकी जैसे जैसे जितनी बड़ी टीम होती जायेगी आपको उतनी ही अधिक इनकम होती जायेगी 


Dmpl इनकम करने के तरीके –

(1) डायरेक्ट इनकम – दोस्तों कंपनी में आप किसी भी व्यक्ति को प्रोडक्ट भेजते हैं तो आपको डायरेक्ट ₹400 की इनकम होती है यदि आप ने दो लोगों को जोड़ दिया तो आपकी ₹800 की इनकम हो जाएगी। यदि आप एक दिन में 20 लोग जोड़ देते है तो आपकी इनकम सिर्फ एक दिन में 8000 रुपए हो जाएगी ऐसा कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं।


(2) सिल्वर बोनस – दोस्ती यह इनकम आपको जोड़ा बनने पर मिलती है मान लीजिए आपने दो लोगों को जोड़ा उन दो लोगों का भी जोड़ा बन जाता है तो आपको हजार रुपए की इनकम होती है इस तरह जितने भी पेयर बनेंगे आपको 1000 रुपए की इनकम होती रहेगी और यही सबसे अधिक पैसा देने वाली इनकम है।


(3) प्रमोशन बोनस – दोस्तों यह इनकम आपको तब मिलती है जब आप गोल्ड लेवल पर पहुंच जाते हैं इसे पाने के लिए आपके लेफ्ट और राइट में छह पेयर होने चाहिए तब आपको गोल्ड रैंक हासिल हो जाती है इससे आपको 1 हजार रुपए गोल्ड मैचिंग बोनस मिलता है


(4) परफॉर्मेंस बोनस – दोस्तों जैसे-जैसे कंपनी में आप काम करते जाते हैं और आपकी परफॉर्मेंस अच्छी होती जाती है तो आप कुछ रैंक्स प्राप्त करते हैं जिन पर कुछ इनकम और रिवार्ड आप को मिलते हैं जो कि निम्नलिखित है :-


@1 Star – सबसे पहले जब आप के नीचे 3-3 गोल्ड बन जाते हैं तो आपको 1 स्टार रैंक प्राप्त हो जाती है तथा उससे आपको एक घड़ी और ₹1000 का रिवार्ड मिलता है

@ 2 Star – इसके बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 5-5 गोल्ड बन जाते हो तो आपको 2 स्टार रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको एक बैग और ₹3000 का रिवार्ड मिलता है

@ 3 Star – इसके बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 10-10 गोल्ड बन जाते हो तो आपको 3 स्टार रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको भारत यात्रा और ₹5000 का रिवार्ड मिलता है

@ Pearl Executive – इसके बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 25-25 गोल्ड बन जाते हो तो आपको पर्ल एग्जीक्यूटिव रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको एलईडी टीवी तथा 10 हजार रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ Emerald –  इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 50-50 गोल्ड बन जाते हो तो आपको एमराल्ड रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको मोबाइल और 20 हजार रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ Ruby – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 100-100 गोल्ड बन जाते हो तो आपको रूबी रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको लैपटॉप और 40 हजार रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ Paltinum – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 250-250 गोल्ड बन जाते हो तो आपको प्लेटिनम रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको विदेश यात्रा और 80 हजार रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ Diamond – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 500-500 गोल्ड बन जाते हो तो आपको प्लेटिनम रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको बाइक और 1.5 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ Double Diamond – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 842-842 गोल्ड बन जाते हो तो आपको डबल डायमंड रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको सोना और 3 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ TRIPLE DIAMOND – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 2500-2500 गोल्ड बन जाते हो तो आपको ट्रिपल डायमंड रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको कार और 5 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ ROYAL DIAMOND – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 5000-5000 गोल्ड बन जाते हो तो आपको रॉयल डायमंड रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको जमीन और 10 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ CROWN DIAMOND – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 10000-10000 गोल्ड बन जाते हो तो आपको क्राउन डायमंड रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको घर और 20 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ PRESIDENT – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 25000-25000 गोल्ड बन जाते हो तो आपको प्रेसिडेंट रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको मर्सिडीज जीएलएस गाड़ी और 50 लाख रुपए का रिवार्ड मिलता है

@ CROWN PRESIDENT – इसके  बाद जब आपके लेफ्ट राइट में 50000-50000 गोल्ड बन जाते हो तो आपको क्राउन प्रेसिडेंट रैंक प्राप्त होती है जिससे आपको एक शानदार बंगला और 1 करोड़ रुपए का रिवार्ड मिलता है और यही कंपनी की आखिरी लेवल होती है।


(5) रिपर्चेस बोनस – मित्रों जब कोई भी व्यक्ति आपकी टीम में से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट दोबारा खरीदता है तो इससे भी आपको इनकम होती है प्रोडक्ट दोबारा खरीदना आवश्यक नहीं है परंतु कोई खरीदता है तो उससे भी आपको इनकम होती है


5. Dmpl कंपनी के फायदे क्या- क्या है ?

@ दोस्तों यह एक जॉब नहीं है जिसका कोई फिक्स टाइम हो यह आपका खुद का बिजनेस है तो आप इसे कभी भी कर सकते हैं

@ यहां से आप एक अपनी खुद की अलग से इनकम बना सकते हैं

@ कंपनी में काम करके आपको काफी गिफ्ट्स एवं देश विदेश यात्रा घूमने को मिलती है

@ कंपनी में काम करके आप अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कर सकते हैं

@ कंपनी में काम करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं

@ कंपनी के प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है तो आपकी सेहत हमेशा अच्छी बनी रहेगी।


6. Dmpl कंपनी के नुकसान – 

@ कंपनी में यदि आप बिल्कुल नए हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी यदि आप बीच में ही कंपनी को छोड़ देते हैं तो आपका समय भी बर्बाद हो जाएगा और पैसा भी क्योंकि हर कोई ₹3000 का प्रोडक्ट खरीदने में 1 बार जरूर सोचेगा।

@ भले भले ही कंपनी में आप कभी भी काम कर सकते हैं लेकिन शुरुआत में नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में इतनी मेहनत करनी पड़ती है कि पार्ट टाइम से भी ज्यादा काम करना पड़ जाता है।

@ यहा आप सिर्फ टीम बनाकर प्रोडक्ट्स बेच कर ही पैसा कमा सकते हैं।


7. Dmpl कंपनी से कैसे जुड़े ?

दोस्तों जिस भी व्यक्ति ने आपको डीएमपीएल कंपनी के बारे में बताया हो आप उनसे संपर्क कीजिए वह आपकी आईडी कंपनी में लगाएंगे उसके बाद आप कंपनी के एक मेंबर बन जाते हैं तथा इसी तरह आगे भी आप लोगों को ज्वाइन कर सकते। यदि आपको यह प्लान ऑनलाइन मालूम हुआ है तो आप किसी भी यूट्यूब वीडियो में दिए गए रेफरेंस नंबर पर कॉन्टैक्ट करके ज्वाइन कर सकते है।


8. Dmpl कम्पनी से जुड़े या नहीं ?

दोस्तों Dmpl कंपनी मैं आप सिर्फ प्रोडक्ट बेचकर ही पैसा कमा सकते हैं बल्कि इस कंपनी में ही नहीं हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जब प्रोडक्ट्स बिकते हैं तभी उस कंपनी से जुड़े लोगों को इनकम होती है। 

दोस्तो इस कंपनी के प्रोडक्ट्स भी ₹3000 की है जो कि हर कोई व्यक्ति खरीदने में कई बार सोचता है

और किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की शुरुआत के दिनों में इतनी मेहनत करनी पड़ती है कि बहुत से लोग लगभग 80 परसेंट से भी ज्यादा लोग छोड़ ही देते हैं परंतु परंतु उनमें से बहुत से लोग सफल भी होते हैं तो यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो आप यह कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं।


👉मोदी केयर बिजनेस प्लान भारत का पहला नेटवर्क मार्केटिंग प्लान👈


निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने जाना DMPL Company Details in Hindi में तथा DMPL क्या है। आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आपको कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें और आपको एक ट्रिक बताता हु यदि आप कंपनी से जुड़ चुके है और लोग चाहते है तो कमेंट कर दे इससे हो सकता है कोई कॉन्टैक्ट कर ले।

4.7/5 - (3 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *