How To Deactivate Paytm Postpaid:
दोस्तों नमस्कार वैसे तो आज के दौर में सभी के पास स्मार्ट फ़ोन होता ही है। और सभी के पास फोन में पेटीएम का होना स्वाभाविक हैं। तो चलिए आज के इस लेख में हम How To Deactivate Paytm Postpaid पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Paytm Postpaid को बंद करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए रामबाण साबित होगा। पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म है जिसका उपयोग आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए करते है, इसके अलावा, पेटीएम एप्प पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट सुविधा देता है, जो उपयोगकर्ताओं को लगभग 60000 क्रेडिट लिमिट देता है ताकि उपयोगकर्ता इस लिमिट के द्वारा खरीदारी कर सकें, सेवा का उपयोग कर सकें और आपको इस क्रेडिट लिमिट का भुगतान एक महीने बाद करना होता हैं। यदि आप इस सेवा को चालू करने के बाद किसी कारण वश पेटीएम पोस्टपेड सेवा को बंद करना चाहते है तो आप चिंता न करे आप बिलकुल सही जगह आये हैं जानते हैं।
What Is Paytm Postpaid: पेटीएम पोस्टपेड क्या है?
How To Deactivate Paytm Postpaid: दोस्तों पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम का एक सर्विस है जो लोगों को लगभग 60000 क्रेडिट लिमिट देता है इस क्रेडिट में बिल पेमेंट करने के अनुमति देता है, यह पेटीएम का बेहतरीन सर्विस में से एक है जो लोगो के लिए भी बहुत उपयोगी है इस सर्विस की वजह से लोग अपने जरूरत का सामान क्रेडिट में खरीदारी कर सकते है और बाद में भुगतान कर सकते है। इसमें आपको क्रेडिट लिमिट मिलता है यानी कि आपको जितना का क्रेडिट लिमिट मिला है उतना ही पेमेंट कर सकते है।
पेटीएम पोस्टपेड बिल पेमेंट डेट क्या है?
दोस्तों पेटीएम पोस्टपेड लिमिट जो उपयोगकर्ताओं को दी जाती हैं उनमें से जो राशि उपयोग की गई है उसका भुगतान आपको 0% इंटरेस्ट रेट पर करना होता है। अगर आप पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट को 1 से 15 तारीख के बीच में एक्टिवेट करते है तो दोस्तों आपका बिलिंग का समय 20 तारीख रहेगा। यदि आप 16 से 30 तारीख के बीच पेटीएम पोस्टपेड लेते है तो आपको इसका भुगतान अगले महीने की 5 तारीख तक करनी पड़ती है।
दोस्तों पेटीएम द्वारा क्रेडिट लिमिट ICICI Bank द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। Paytm Postpaid का भुगतान समय पर नहीं करने पर कुछ ब्याज देना होता है जो भुगतान ना करने की समय अवधि पर निर्भर करता है। और अगर आप किसी कारणवश समय पर भुगतान नहीं करने पर आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) और CIBIL स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है। How To Deactivate Paytm Postpaid
How To Deactivate Paytm Postpaid: पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें
How To Deactivate Paytm Postpaid: दोस्तों यदि आप पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट बंद करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से पेटीएम पोस्टपेड बंद कर सकते है।
पेटीएम पोस्टपेड बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाईल पर पेटीएम ऐप ओपन करे।
- इसके बाद आप ऊपरी बाएँ कोने पर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करे और “Help and Support 24X7 client service.” पर क्लिक करे।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा और फिर “Contact 24 Hour Help” पर क्लिक करे।
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने पेटीएम के सारे कस्टमर केयर नंबर आ जायेंगे।
- अब आपको “Bank, Wallet & Payments.” के अंतर्गत दिखाए गए नंबर पर कॉल करना होगा।
- कॉल करने के बाद आप कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएंगे इसके बाद आप पेटीएम पोस्टपेड बंद करने को बोले, कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारी लेगा और कुछ समय बाद आपका पेटीएम पोस्टपेड बंद कर दिया जाएगा।
- NOTE :- आप पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास किसी प्रकार का बकाया ऋण तो नही है, यदि किसी प्रकार का बकाया ऋण है तो आपका पेटीएम पोस्टपेड नही बंद किया जाएगा। परन्तु आपका किसी भी प्रकार का बकाया नहीं हैं तो आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके पेटीएम पोस्टपेड को बंद कर सकते हैं
इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप पेटीएम पोस्टपेड बंद कर सकते है। How To Deactivate Paytm Postpaid
इन्हें भी देखें
PAYTM पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर
पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर नीचे दिया गया है जो आपको 24 घंटा सर्विस उपलब्ध करता है, यानी कि आप इस नंबर पर कॉल करके कभी भी पेटीएम पोस्टपेड बंद करा सकते है। How To Deactivate Paytm Postpaid
Paytm Postpaid Customer Care Number:- 0120-4456-456
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की How To Deactivate Paytm Postpaid पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट जरुर करे। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले
आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट businessplanhindi.in में स्वागत है मुझे बिज़नेस, पढाई, और जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ना और उसकी जानकारी देना बहुत पसंद है इसी लिए मैंने ये वेबसाइट बनायीं है आप सभी अपना प्यार इस पर बनाये रखे धन्यवाद