SHPL Company Details In Hindi: SHPL Company का ऐसा काला सच जिसे आप जानकार हैरान हो जायेंगे, SHPL बिजनेस की पूरी जानकारी इन हिंदी | प्रोडक्ट, PDF 2023

SHPL Company Details in Hindi (IMAGE SOURCE GOOGLE)

SHPL Company Details in Hindi

दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत हैं आपका अपने ब्लॉग में अगर आप SHPL कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं की SHPL Company का ऐसा कला सच जिसे आप जानकार हैरान हो जायेंगे, SHPL Company Details in Hindi या SHPL Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं SHPL Company के बारे में पूरी विस्तार से हर एक सच्चाई और जानकारी दूंगा तो दोस्तों अगर आप SHPL Business Plan के बारे में Detail में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको SHPL Company से जुड़े सवालो और इसकी जानकारी के बारे में जानने के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नही पड़ेगी।
SHPL Company Details in Hindi दोस्तों चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की SHPL रियल या फ्रॉड हैं, SHPL Kya Hai, SHPL Profile, SHPL Products और SHPL Business Plan के बारे में।

SHPL Company Details in Hindi: SHPL क्या है?

SHPL Company Details in Hindi: SHPL का पूरा नाम SAARVASRI HERBS PRIVATE LIMITED है, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसकी शुरुवात 2013 में हुई थी तथा इसका HEAD OFFICE बारगढ़, ओडिशा में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम हैं, गोपाल कुंडू, सुभाष कुमार साहू और प्रसंता कुंडू है। यह कंपनी एक प्रोडक्ट बेस है जिसमे अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जैसे Wellness Products, Health Care, Personal Care, Home, Care, Kitchen Care, Agro Care, Animal Care, Baby Care, इत्यादि। अगर हम बात करे प्रोडक्ट की तो सिर्फ हेल्थकेयर में ही इसमें 100 से ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं, यह कंपनी MLM प्लान के आधार पर बिजनेस करती है यानी की इसमें जुड़े हुए लोगों के द्वारा प्रोडक्ट को सेल किया जाता है, इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटर के रूप में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को बेचकर इससे पैसे कमा सकता है, इस प्लान में पैसे किन किन तरीकों से मिलते है इसके बारे में हम इसके इनकम प्लान को विस्तार से समझेंगे। आइये इसकी निजी डिटेल्स को जानते हैं।

SHPL Company Profile: SHPL Company Details in Hindi

FieldInformation
Company Name कंपनी का नामSAARVASRI HERBS PRIVATE LIMITED
CIN सीआईएनU51397OR2013PTC017390
Registration Number017390
ROC CODE आरओसी कोडROC-Cuttack
Date of Incorporation20/09/2013
Registered Address पंजीकृत पताC/O-BAIBASWATA PRADHAN At- GOBINDPALI BARGARH Baragarh OR 768028 IN
Directors निदेशकGOPAL KUNDU, SUBHASH KUMAR SAHU, PRASANTA KUNDU
Company Category कंपनी श्रेणीCompany limited by Shares
Company SubCategory कंपनी उपश्रेणीNon-govt company
Class of Company कंपनी का वर्गPrivate
Company Products कंपनी के उत्पादWellness, Health Care, Personal Care, Home Care, Kitchen, Agro
Business PlanNetwork Marketing Binary-Based Plan
Emailsupport@myshpl.com
Customer Care Number1800 123 5911
Websitewww.myshpl.com
SHPL BUSINESS PRICE LIST PDF: >> DOWNLOD HERE <<

SHPL Products: SHPL प्रोडक्ट

दोस्तों अगर हम SHPL Company Details in Hindi, SHPL Company के Products की बात करें तो कंपनी के पास लगभग 300 के आसपास प्रोडक्ट हैं, जिसमे कई सारी अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं लेकिन इसकी एक खासियत यह है की इसके ज्यादातर प्रोडक्ट आयुर्वेदा के हैं क्योंकि इस कंपनी का मोटिव वेलनेस प्रोडक्ट पर ज्यादा काम करना है।
अगर इसकी प्रोडक्ट की कीमत की बात करें तो यह क्वालिटी अनुसार सही हैं अगर इसके प्रोडक्ट को दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट से COMPARE करे तो मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को DP डिस्काउंट रेट पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है।
दोस्तों अगर आप इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते हैं और लगातार आप तीन महीने तक 1000 बिजनेस वॉल्यूम तक की खरीददारी करते हैं तो कंपनी द्वाराआपको 1500 रुपए के प्रोडक्ट फ्री में दिया जाता हैं।
इसी तरह अगर आप लगातार छह महीने तक 1000 बिजनेस वॉल्यूम तक की खरीददारी करते हैं तो कंपनी आपको 5 हजार का प्रोडक्ट फ्री में देती है।
और अगर आप 12 महीने तक लगातार 1000 बिजनेस वॉल्यूम तक की खरीददारी करते हैं, तो कंपनी आपको 15 हजार तक का प्रोडक्ट फ्री में देती है।
SHPL Direct Selling Company के पास कई प्रकार के प्रोडक्ट Available हैं जिसके वजह से डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी सुविधानुसार प्रोडक्ट खरीदने की आजादी मिलती हैं नीचे इसके प्रोडक्ट लिस्ट को आप देख सकते हैं।

  • Agro Care
  • Animal Care
  • Health Care
  • Personal Care
  • Home Care
  • Kitchen Care
  • Baby Care
  • Wellness Products

देखें – AWPL KYA HAI BUSINESS PLAN IN HINDI

SHPL Business Plan in Hindi: SHPL बिजनेस की पूरी जानकारी इन हिंदी |

SHPL Company Details in Hindi: SHPL कंपनी Network Marketing Planके आधार पर काम करता है, जिसमे Distributor के माध्यम से Direct कस्टमर तक प्रोडक्ट को सेल किया जाता है और जिस कस्टमर को यह प्रोडक्ट सेल किआ जाता हैं, वह कस्टमर भी इस कंपनी में ज्वाइन हो जाता है। और इसमें यह प्रक्रिया चलती रहती है। इस बिज़नेस प्लान में जुड़ने के बाद आपको भी प्रमुख दो काम करने होते हैं। पहला हैं, प्रोडक्ट खरीदना व बेचना और दूसरा अपने साथियो और अन्य लोगों को ज्वाइन कराना

प्रोडक्ट खरीदना व बेचना

इसमें कंपनी में ज्वाइन होने के बाद सबसे पहले आपको इसका प्रोडक्ट खरीदना होगा, जिससे आप इसके प्रोडक्ट को आगे को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। और अपने लिए इनकम जनरेट कर सकते हैं।

लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराना

दोस्तों इसमें जुड़ने के बाद आपका दूसरा सबसे प्रमुख काम होता है अपने साथियो और अन्य लोगों को भी अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन कराना और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाना, और आपके द्वारा कंपनी में ज्वाइन कराएं गए लोग जब भी इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीद व बिक्री करेंगे तो इससे आपको कमीशन मिलता है। दोस्तों उम्मीद करता हूँ यहाँ तक आप समझ गए होंगे आइये चलिए अब आपको इसके इनकम प्लान के बारे में विस्तार से बताता हूँ। SHPL Company Details in Hindi

SHPL में ज्वाइन कैसे करें: SHPL Company Details in Hindi

दोस्तों SHPL कंपनी के साथ जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, लेकिन उसके रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Sponsor ID की जरूरत पड़ेगी। वह आपको SHPL में जुड़े किसी मेंबर से मिल जाएगा, उस आईडी को लेकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। जब आप अकाउंट बनाएंगे, तो उस समय आपको कुछ DOCUMENT की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक डिटेल्स आदि।
वैसे तो आपको किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने के लिए कोई भी प्रकार की कोई भी फीस या पैसा नहीं देना पड़ता है, उसी तरह SHPL का भी अपना प्रोडक्ट पैकेज है, मतलब की आपको ज्वाइन होने के बाद आप को खरीदना पड़ता है।

SHPL Income Plan: SHPL इनकम प्लान इन हिंदी

SHPL Company Details in Hindi: SHPL Company अपने डिस्ट्रिब्यूटर को SHPL Income Plan के तहत 12 प्रकार की इनकम प्रदान करता है

  1. Retail Profit (25-100%)
  2. Team Bonus (10%)
  3. Team Building Bonus (10%)
  4. Team Consultancy Bonus (10%)
  5. Team Mentoring Bonus (15%)
  6. Business Development Fund (3%)
  7. Child Education Fund (3%)
  8. Travel Fund (3%)
  9. Car Fund (3%)
  10. House Fund (3%)
  11. Royalty Club Bonus (3%)
  12. Extra Performance Bonus (2%)

>>Retail Profit

SHPL Company Details in Hindi: दोस्तों जब आप SHPL Company में ज्वाइन करते हैं तो इसके प्रोडक्ट आपको इसकी मूल कीमत के बजाय DP(Distributer Price) पर मिलता है जो की कम से कम 25-100% डिस्काउंट रेट पर होता है। चलिए उदाहरण से समझते हैं जैसे मान लीजिए कोई प्रोडक्ट की कीमत MRP 100 रुपए है तो उसे आप Distributer Price 75 रुपए पर खरीद सकते हैं। और बाद में उसी प्रोडक्ट को आप 100 रुपए में बेचकर 25 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस प्रकार से आप इसमें अच्छा खासा रिटेल प्रॉफिट कमाकर अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
दोस्तों आप तो जानते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कोई भी हो जितनी बड़ी आपकी टीम होगी उतनी आपको इनकम होगी आइये अब जानते हैं टीम बनाने से आपको किस तरह से इनकम आती है।
लेकिन दोस्तों इससे पहले आपको BV के बारे में जानना होगा की BV क्या होता हैं, क्योंकि इसमें BV के आधार पर आपको इनकम पर मिलती है, आपको हर प्रोडक्ट की खरीद पर कुछ BV प्वाइंट मिलते हैं BV(Business Volume) कहते है, यह BV हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होती है। आइये इसे उदाहरण से समझते हैं।
मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 10,000 रुपए MRP पर है तो वह आपको Distribution Price पर आपको 8,000 रुपए में मिल जाएगा और इस प्रोडक्ट का BV 4000 रूपए का बनेगा।
दोस्तों Business Volume (BV) हर Distribution Price (DP) प्राइस का 40-60% प्रतिशत होता है। SHPL Company Details in Hindi

>>Matching Bonus

जब आप SHPL Company में ज्वाइन करते हैं तो आपको अपने नीचे डाउनलाइन में 2 लोगो को ज्वाइन कराना होगा और ऐसे ही आप जिन लोगो को अपने नीचे ज्वाइन लवटे हैं उनको भी आने निचे अपनी निचे की लाइन में दो लोग ज्वाइन करने होंगे और आपके अपने लेफ्ट और राइट में जितना भी बिजनेस वॉल्यूम बराबर मैच करेगा उसका 10% आपको कमीशन मिलेगा।
मान लीजिए आपकी डाउनलाइन में A साइड में 50 हजार का बिजनेस वॉल्यूम बनता हैं और B साइड में भी बराबर 50 हजार का बिजनेस वॉल्यूम बनता हैं तो इस Matching Bonus के द्वारा आपको टोटल वॉल्यूम का 10% यानी की 5000 इनकम प्राप्त हो जाएगा।

>> Sponsor Bonus

Sponsor Bonus के अंतर्गत जो लोग आपके माध्यम से जुड़े है यानी की आपके द्वारा Sponser किया है तो वो लोग जितनी इनकम कमाएंगे उसका 10% आपको भी बोनस के रूप में मिलेगा। मान लीजिए आपकी डाउनलाइन में A साइड वाले ने 1 लाख रुपए कमाया तो आपको भी इसका 10% यानी की 10 हजार रुपए बिना मेहनत किए मिल जाएगा। ठीक इसी तरह अगर B वाले ने भी मान लीजिए 2 लाख रुपए कमाया तो इससे भी आपको इसका 10% यानी की 20 हज़ार रुपए बिना मेहनत किए बोनस के रूप में प्राप्त हो जाएगा। SHPL Company Details in Hindi

>> Team Mentoring Bonus

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में A और B दोनो साइड से अगर 15000-15000 रूपए तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको महीने का पूरे Turn-Over का 5% Team Mentoring Bonus के रूप में मिलता है। SHPL Company Details in Hindi

>> Team Consultancy Bonus

SHPL Company Details in Hindi: दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से अगर 25000-25000 रूपए तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको महीने का पूरे Turn-Over का 5% Team Mentoring Bonus के साथ ही साथ आपको 10% का Consultancy Bonus भी मिलता है।

>> Business Development Bonus

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 30,000rs -30,000rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको महीने का पूरे Turn-Over का 5% Team Mentoring Bonus और 10% का Consultancy Bonus तो मिलेगा ही इसके साथ साथ 3% का आपको Business Development Bonus भी मिलता है। SHPL Company Details in Hindi

>> Child Education Fund

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 50,000rs -50,000rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको पूरे महीने का Turn-Over का 3% Child Education Fund भी मिलना शुरू हो जाता है।

>> Travel Fund

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 75,000rs -75,000rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको पूरे महीने का Turn-Over का 3% Travel Fund भी मिलने लग जाता है।

>> Car Fund

SHPL Company Details in Hindi: दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 1,50,000rs -1,50,000rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको पूरे महीने का Turn-Over का 3% Car Fund भी मिलने लग जाता है।

>> House Fund

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 2,50,000rs -2,50,000rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होता है तब आपको महीने का पूरे Turn-Over का 3% House Fund भी मिलने लग जाता है।

Here’s the information provided in a table chart format: SHPL Company Details in Hindi

RecognitionSelf BVTeam (L/R) BVAchievement
Diamond30015,000TMB (5%)
Executive Diamond50030,000TMB (2%) & BDF (3%)
Royal Diamond60050,000TMB (2%), BDF (3%), & CEF (3%)
Crown Diamond70075,000TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%), & TF (3%)
Executive Crown Diamond800150,000TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%), TF (3%), & CF (3%)
Crown Ambassador1000250,000TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%), TF (3%), CF (3%), & HF (3%)
SHPL BUSINESS PLAN IN HINDI PDF; >> DOWNLOAD HERE <<

>> International Trip

दोस्तों जब आपकी डाउनलाइन में जब A और B दोनो साइड से 5,00,000rs -5,00,00rs तक का बिजनेस वॉल्यूम होने लग जाता है तब आपको Foreign Trip के लिए ऑफर दिया जाता है जिसके तहत आपको Singapore, Malaysia, Thailand, Dubai जैसे देशों में घूम सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको अबतक इस बिजनेस प्लान के बारे में समझ गए होंगे इसमें आप डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं और इसके प्रोडक्ट को सेल करके इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Here’s the information provided in a table chart format: SHPL Company Details in Hindi

RecognitionSelf BVTeam BVAchievement
Double Crown Ambassador1250500,000Thailand Tour
Triple Crown Ambassador15001,000,000Dubai Tour
Universal Crown Ambassador17502,500,000Star Cruise Tour
Double Universal Crown Ambassador20005,000,000Switzerland Tour
Triple Universal Crown Ambassador225010,000,000Europe Tour
SHPL Idol250025,000,000Australia/USA
SHPL Brand Ambassador300050,000,000World Tour
SHPL Products Catalogue HINDI PDF: >> DOWNLOAD HERE <<

SHPL Company Review

SHPL Company Details in Hindi: दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की SHPL एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और यह नेटवर्क मार्केटिंग के Binary Plan के आधार पर काम करती है मतलब की आपको अपने नीचे डाउनलाइन में दो दो लोगों को ज्वाइन कराना होता है इस तरह से आप इसमें लोगो को जोड़कर अपनी एक बड़ी टीम बना सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की कोई मासिक वेतन या फिक्स सैलरी नही मिलती यह आपकी और आपके द्वारा जोड़े गयी डाउनलाइन की सेलिंग पर निर्भर करता है की आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना पैसा कमा सकते हैं दोस्तों अब सवाल अत हैं की इसमें जुड़े या नहीं तो में इसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा अब इसमें आपको जुड़कर काम करना या नहीं करना आपकी मर्जी हैं लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा की अगर आप SHPL Company Details in Hindi इसमें ज्वाइन होते हैं तो पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स के बारे में अच्छे से सीखे और फिर काम करें क्योंकि सिर्फ ज्वाइन कर लेने से आपको इसमें पैसा नही आएगा जब आप सही तरीके से और systematic ढंग से काम करेंगे तभी आप इससे पैसा कमा सकते हैं। अगर अपने मेहनत की तो आप इससे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में आपने जाना की SHPL Company Details in Hindi के बारे में, मैने आपको इस पोस्ट के माध्यम से SHPL Kya Hai, SHPL Profile, SHPL Products, SHPL Business Plan और SHPL Review की पूरी विस्तार से जानकारी दी उम्मीद करता हूँ कि आप अब इस कंपनी के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी SHPL Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें। और हो सकता हैं की शायद आपके शेयर करने से किसी जरूरतमंद का भला हो जाये।

इसे भी पढ़ें : SDFX IS REAL OR FRAUD IN HINDI

VESTIGE BUSINESS PLAN PRODUCT IN HINDI


4.7/5 - (3 votes)

1 Comment

Add a Comment
  1. Your enticle helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *