YTM Company Details in Hindi: YTM Online Company की पूरी जानकारी 2023

YTM Company Details in Hindi (image by Google)

दोस्तों नमस्कार स्वागत हैं एक बार फिर से आपका अपने ब्लॉग में अगर आप YTM Company के बारे में जानना चाहते हैं और YTM Kya Hai या YTM Company Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग में आपके लिए सारी जानकारी है।

आज इस ब्लॉग में मैं आपको YTM Network Marketing कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिसमे आप जान जायेंगे की YTM Online कंपनी क्या है, इसका प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट हैं, YTM Online in India कैसे काम करता है, यह कंपनी रियल है या फ्रॉड, YTM Business Plan क्या है। तो दोस्तों अगर आप YTM कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरुर पढें, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको YTM Online के बारे में वो सब जानकारी मिल जाएगी जो आप चाहते हैं। इस आर्टिकल में आपको YTM Company से जुड़ी हर एक जानकारी मिल जाएगी। दोस्तों अब जानते हैं YTM Kya Hai, YTM Company Details in Hindi के बारे में।

YTM Company Details in Hindi: YTM Kya Hai: YTM क्या हैं?

YTM Company Details in Hindi: YTM का पूरा नाम Yashika Trading and Marketing Private Limited है, यह एक INDIA की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 30 नवंबर 2015 को MCA में रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम KAMAL NARAYAN SAHU, ASHOK KUMAR SAHU और एक FOUNDER LEADER हैं जिनका नाम MUKUND CHATURVEDI हैं।
यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति YTM Online कंपनी में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ सकता है और YTM Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है।

YTM Company में डायरेक्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.ytmonline.in में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको एक SPONSER आईडी की जरूरत होती जो की आप किसी भी YTM Distributor से ले सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर आपको अपनी आईडी को एक्टिवेट कराना होता है और इसके बाद आपको YTM Products खरीदना जरुरी होता है इसमें चार प्रकार के पैकेज रखें गए हैं, आप अपने सुविधाअनुसार कोई भी पैकेज खरीद सकते हैं और इसमें DIRECT SELLER (डायरेक्ट सेलर) बन सकते हैं।

जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करा के डायरेक्ट सेलर बनते हैं, आपको दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है अपने दोस्तों, साथियो और अन्य लोगों को भी अपने साथ YTM Online कंपनी में अपने डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे YTM Products की खरीदारी कराना क्योंकि जब डाउनलाइन PRODUCT को खरीदेगा तभी UPLINE यानी की आपको कमीशन मिलता है और इस प्रकार जो लोग ज्यादा डाउनलाइन बना लेते हैं उनको कमीशन भी ज्यादा मिलता है। आइये YTM Business Plan के बारे में आगे विस्तार से समझेंगे।

YTM Company Profile: YTM Company प्रोफाइल

Company NameYASHIKA TRADING AND MARKETING PRIVATE LIMITED
CEOKAMAL NARAYAN SAHU, ASHOK KUMAR SAHU
FOUNDER LEADERMUKUND CHATURVEDI
Head OfficeHOUSE NO.101, BESIDE ORIENTAL BANK OF COMMERCE MAIN ROAD, SAMTA COLONY RAIPUR Raipur CT 492001 IN
Date of Incorporation30/11/2015
COC CodeRoC-Chhattisgarh
CINU51900CT2015PTC001959
Registration Number001959
Emailytmcare@ytmindia.in
Customer Care Number+91 88177 52441
Websitewww.ytmonline.in

YTM Products: YTM प्रोडक्ट

YTM Company Details in Hindi: YTM Online एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है यानी की यह कंपनी अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट रखती हैं, जो की Health Care और Beauty Care के प्रोडक्टस बनाती है, इसके पास खुद के लगभग 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं और इसके सभी प्रोडक्ट्स MRP, DP और BV में होते हैं।

जब कोई व्यक्ति YTM Company का डायरेक्ट सेलर बनता है तो उसे इसका प्रोडक्ट DP (Distributor Price) पर मिलता है और हर YTM Products को खरीदने व बेचने पर BV (Business Volume) जेनरेट होता और इस बिजनेस वॉल्यूम के आधार पर ही YTM Distributor की बिजनेस को आँका जाता है।

YTM Products List: YTM प्रोडक्ट लिस्ट 2023

YTM Company के बारे में CEO की कलम से >>

YTM Company Details in Hindi: “YTM आज देश की शक्ति, धरोहर और माँ भारती की पहचान आयुर्वेद को लेकर आपके लिए विश्व की सबसे शक्तिशाली मार्केटिंग प्रणाली डायरेक्ट सेलिंग (मल्टी लेवल मार्केटिंग) में लेकर आये है। जैसा कि हम जानते है वेलनेस और न्यूट्रिशन आज के युग में -सबसे तेजी से बढ़ते उद्योग है। व्यवसायिक विशेष का मानना है कि भविष्य में बड़े-बड़े पूंजीपति इसी क्षेत्र से उभर कर आएंगे। YTM भी आपको वो अचसर प्रदान करता है कि आप भी स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र से अपनी आज अर्जित कर अपने और अपने परिवार के सपने साकार करें। असली आयुर्वेद का नारा लिए आइए हम एक स्वास्थ्य और धन से परिपूर्ण जीवन की ओर कदम बढ़ाएं और माँ भारती की आयुर्वेद की शक्ति को पूरी दुनिया में लेकर जाए।

YTM Company Details in Hindi
YTM Company Details in Hindi (image by Google)

YTM Products List with their respective prices:

SNProductsPrice
1CALCIAMBRO TABLET400
2TRIPSY1400
3LUCCO400
4GARCINIA CAMBOGIA1000
5PILENT TABLET400
6DIA-AMBRO400
7AMBROLIV TABLET400
8TULSI CC100
9TRIPLE STEM CELL1000
10AMBROCID TABLET400
11AYUSH KWATH400
12FITSLIM600
13OJET OIL150
14PANCH TULSI300
15JEEWAN AMRIT1600
16MULTI FITUP200
17ALKAFYN200
18LADY FIT200
19LIV TONIC200
20EYE AMRIT1000
21ECZEMA POWDER600
22MULTI FIT-UP3000
23KAMBAKKHT KABZ400
24URICID CAPSULES700
25STONO AMRIT700
26HRIDU RAKSHAK2000
27PILENT SYRUP200
28LIVCID SYRUP200
29IMMUNITY PLUS200
30LD TAR SYRUP400
31MAHASUDARSHAN TAB400
32THIARO-AM TABLET400
33NORMAL-AM400
34DERMY TABLET400
35BOOST X3000
36VATSA TONE800
37SEABUCKTHORN JUICE3000
38GILOY GHANVATI400
39CHOLESTY400
40BONE HEALTH700
41HAIR GROW TAB400
42NEURO SAKTI MALT2000
43NEURO SAKTI SYRUP400
44NEURO SAKTI BOOSTER4000
45MAHA BRINGA SHAMPOO800
46ONION SHAMPOO400
47DENTA SHINE99

YTM Company Joining Package

YTM Online कंपनी में जुड़ने के लिए 4 प्रकार के पैकेज रखें गए हैं। YTM Company में जब आप डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन करते हैं तो इसका MRP का प्रोडक्ट आपको DP (Distributor Price) में मिलता है। यानी की जिस कीमत में डिस्ट्रीब्यूटर को दिया जाता हैं।

PackagePriceWeekly Capping
1st Package250050k – 1 lac
2nd Package500075k – 1.5 lac
3rd Package100001.25 lac – 2.5 lac
4th Package510002.5 lac
YTM Company Details in Hindi: इस प्लान के अंतर्गत पहला पैकेज 2500 रुपए का है जिसमे आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का साप्ताहिक Weekly Capping मिलता है, कहने का मतलब ये है की यदि आप इस पैकेज को खरीदते हैं तो YTM Online कंपनी से आप एक सप्ताह में अधिकतम 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का इनकम ले सकते हैं, इससे अधिक नहीं ले सकते। इससे अधिक इनकम लेने के लिए आपको या तो दूसरा पैकेज लेना होगा या अपनी आईडी को अपग्रेड कराना होगा।
दूसरा पैकेज 5000 रुपए का है, इसमें आपको 75 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का साप्ताहिक Weekly Capping मिलता है।
तीसरा पैकेज 10000 रुपए का है, इसमें आपको 1.25 लाख से लेकर 2.5 लाख तक का साप्ताहिक Weekly Capping मिलता है।
चौथा पैकेज 51000 रुपए का है, इसमें आपको 2.5 लाख का साप्ताहिक Weekly Capping मिलता है।

YTM Business Plan in Hindi: YTM Business Plan इन हिंदी

YTM Company Details in Hindi: दोस्तों YTM Business Plan यह Network Marketing प्लान पर काम करता है, जिसमे आपको लोगों को ज्वाइन कराने और उनके माध्यम से प्रोडक्ट खरीदवाकर उनसे मिले कमीशन से इनकम मिलता है, यानी की जब आप YTM Online कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनते हैं तब आपको अपने दोस्तों, साथियो, और अन्य लोगों को भी अपने साथ YTM कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उनसे YTM Products की खरीदारी कराना होता है जिससे आपको कमीशन मिलता है, और आप जितनाअधिक लोगों को अपने साथ जोड़ते जाते हैं वैसे ही YTM Online Company में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाता है और आपको मिलने वाली इनकम भी बढ़ती जाती हैं जिससे आपको इनकम भी अच्छी खासी हो जाती है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप अब तक समझ गए होंगे की किस प्रकार से YTM Business Plan काम करता है, अब चलिए इसके इनकम प्लान के बारे में जान लेते हैं की YTM Online अपने डायरेक्ट सेलर को किन किन तरीकों से और किस प्रकार इनकम प्रदान करता है।

YTM Income Plan in Hindi: YTM इनकम प्लान इन हिंदी

YTM Company Details in Hindi: YTM Online कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को 2 Phase में इनकम देता है।

YTM Online Income Phase 1

Phase – 1 में आपको 3 प्रकार का Activation Income मिलता है।

Matching Bonus (20-40%) इसमें आपको इनकम बोनस 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक मिलता हैं
Lifetime Rewards (12 Levels 2cr+) यह बोनस आजीवन का हैं
Rank Royalty (Global BV 7%) यह बोनस में आपकी रैंक ROYALTY होती हैं
इन इनकम के बारे में तो आपने जान लिया पर आपको इसके साथ साथ सबसे पहले कुछ पॉइंट के बारे में समझना होगा जैसे की BV और रिवार्ड प्वाइंट क्या होते हैं।

Rs. 2 = 1 BV 2 रूपए का मतलब यहाँ 1 BV से हैं
2000 BV = 1 Reward Point जैसे ही आपके 2000 BV हो जाते हैं आपका 1 Reward Point हो जाता हैं
Closing = Sunday प्रत्येक रविवार क्लोजिंग होती हैं
Payment = Monday प्रत्येक सोमवार आपको पेमेंट मिल जाता हैं

YTM Company में अब आप जान गए होंगे की BV का मतलब और रिवॉर्ड पॉइंट का क्या मतलब होता हैं और किस दिन पेमेंट मिलता हैं, किस दिन नहीं मिलता हैं। तो दोस्तों आइये अब Phase 1 के इनकम को हम और भी विस्तार से समझ लेते हैं।

दोस्तों YTM Company नेटवर्क मार्केटिंग के BINARY SYSTEM प्लान पर काम करता है यानी की जब आप अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन करा देते हैं या फिर तीन लोगों को ज्वाइन करा देते हैं तब आपको इनकम मिलना शुरू हो जाता है लेकिन आपके सभी साइड में बिजनेस वॉल्यूम बराबर मैच होना चाहिए।

अगर उदाहरण से समझे तो जैसे की जब आप अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराते हैं और वो दोनो 5000 रुपए वाला प्रोडक्ट खरीदते हैं या पैकेज लेते हैं मतलब की जब आपके दोनो लेग में 2000 BV – 2000 BV की बराबर मैचिंग होती है तब आपको इसका 20% यानी की 400 रुपए मिलता है और साथ ही आपको 1 रिवार्ड प्वाइंट भी मिलता है जिससे आपका रैंक Star Rank के लिए क्वालीफाई हो जाता है।

और दोस्तों जैसे मैंने आपको पहले बताया की YTM Company, BINARY SYSTEM बाइनरी प्लान पर काम करता है जिस तरह से आपने दो लोगों को अपने नीचे डाउनलाइन में ज्वाइन कराया और दोनो साइड से 2000 BV का बराबर मैचिंग हुआ तो आपको 400 रुपए का मैचिंग इनकम मिलता हैं, लेकिन अगर आप उसी सप्ताह में एक और व्यक्ति को अपने तीसरे लेग में ज्वाइन करा देते हैं तो आपकी इनकम बढ़ जाती हैं और आपको 800 रुपए का मैचिंग इनकम मिलेगा।

दोस्तों इस तरह से आप अपने हर बिजनेस वॉल्यूम और आपकी हर रैंक में इस तरह का DOUBLE BINARY इनकम का फायदा ले सकते हैं।

YTM Company Details in Hindi: आइये अब आपको समझते हैं की कितने रिवार्ड्स प्वाइंट पर कौन सी रैंक और कितनी इनकम मिलती है।

BV (Business Volume) and RP (Reward Points), matching income, and reward income:

RankMatching BV, RPMatching IncomeReward Income
Star1 RP400400
Bronze10 RP4,0003,000
Silver25 RP10,0007,500
Pearl75 RP30,00020,000
Gold175 RP70,00051,000
Ruby450 RP180,000175,000
Diamond1,250 RP500,000500,000
Double Diamond2,500 RP1,000,0001,000,000
Triple Diamond5,000 RP2,000,0002,000,000
Platinum10,000 RP4,000,0003,000,000
Topaz Rank25,000 RP10,000,0005,100,000
Kohinoor75,000 RP30,000,00010,000,000
जब आपके दोनो डाउनलाइन में 75,000 RP – 75,000 RP की बराबर मैचिंग होती है तब आप Kohinoor Rank पर पहुंच जाते हैं और आपको 3 करोड़ रुपए मैचिंग इनकम मिलती है, आपको बता दूँ की YTM Company का सबसे Highest Rank यह Kohinoor Rank है, इस रैंक पर आपको 1 करोड़ रुपए रिवार्ड इनकम मिलती है।
दोस्तों ये Phase – 1 इनकम हैं, जो की आपको आपके बिजनेस मैचिंग और रैंक अचीव करने से मिलता है, अब चलिए दोस्तों अब आपको Phase – 2 इनकम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

YTM Online Phase 2 Income

YTM Company Details in Hindi: यह इनकम YTM Company में आपको जब भी आप प्रोडक्ट REPURCHASE करते हैं मिलती हैं, यानि ये इनकम Repurchase के आधार पर मिलता है।

  • Retails Profit 50%
  • Cashback 10%
  • Beginners Bonus 15%
  • Leadership Bonus 30%
  • Unlimited Car Fund 7.5%
  • Unlimited House Fund 7.5%
  • YTM Hero Bonus 10%
  • Unlimited Compounding Bonus 10%
Retail Profit

YTM Company Details in Hindi: दोस्तों जब आप YTM कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनते हैं तो YTM Products पर आपको 20 से 50% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। जैसे की YTM कंपनी का कोई प्रोडक्ट है जिसकी कीमत MRP में 700 रुपए है लेकिन यह प्रोडक्ट आपको DP (DISTRIBUTION PRICE) में 300 रुपए में मिल जाता है यानी की आपको 400 रुपए की बचत डिस्काउंट के रूप में हो जाती हैं। इसी तरह आपको YTM कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स में डिस्काउंट मिलता हैं और उन्हे आप एमआरपी में SELL करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Cashback

YTM Online कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद जब आप अपनी आईडी से Repurchase करते हैं तब उतनी ही बिजनेस वॉल्यूम का आपको CASH BACK के रूप में 10% प्रतिशत मिल जाता है। जैसे मान लीजिए अगर आपने 4000 BV का Repurchase किया तो इससे आपको 400 रुपए कैशबैक मिल जाएगा।

Beginner Bonus

जब आपकी डाउनलाइन में आपके लेफ्ट और राइट दोनो साइड से 1000 BV – 1000 BV बराबर मैच होता है, तब आपको 1 Beginner Point (BP) मिलता है जो की 50 रुपए के बराबर होता है
लेकिन दोस्तों उसी महीने में अगर आपके तीसरे लेग में भी 1000 BV का मैच हो जाता है तो इससे आपको 2 Beginner Point (BP) यानी की 100 रुपए मिलता है।
यह इनकम आप एक महीने में अधिकतम 10,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

Leadership Bonus

YTM Company Details in Hindi: YTM Online कंपनी अपने एक महीने का Global Sales BV का 30% लीडरशिप बोनस के रूप में अपने डिस्ट्रीब्यूटर सेलर को देती है।
जब आपके डाउनलाइन में आपके लेफ्ट और राइट में 3000 BV का मैच होता है तब आपको 1 Leader Point मिलता है 1 Leader Point 300 रुपए के बराबर होता है।
और अगर उसी महीने में आपके डाउनलाइन में तीसरे लाइन से भी 3000 BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको 2 Leader Point यानी की 600 रुपए मिलता है। यह इनकम आपको एक महीने में अधिकतम 1.25 लाख रुपए तक मिल सकती हैं।

Unlimited Car Fund

दोस्तों YTM Company इस बोनस के अंतर्गत अपने एक महीने का Global Sales BV का 7.5% कार फंड के रूप में देती है।
जब आप लगातार 2 महीने तक अपने डाउनलाइन में लेफ्ट और राइट दोनो साइड से 60,000 BV का बिजनेस बराबर मैच करते हैं तब आपको 1 Car Fund Point मिलता है जो की 3000 रुपए के बराबर होता है
और अगर दो महीने के अंदर यदि आप अपने तीन लेग से 30,000 BV का बिजनेस बराबर मैच करते हैं तब आपको 1 Car Fund Point जो 3000 रुपए का होता है और इस इनकम की कोई लिमिट नही है यानी की इस इनकम को आप हर महीने ले सकते हैं।

Unlimited House Fund

YTM Company Details in Hindi: YTM Company आपको अपने एक महीने का Global Sales BV का 7.5% House Fund के रूप में देती है।
जब आप लगातार 4 महीने तक अपने डाउनलाइन में लेफ्ट और राइट दोनो साइड से 60,000 BV का बिजनेस बराबर मैच करते हैं तब आपको 1 House Fund Point मिलता है जो की 4000 रुपए के बराबर होता है
और अगर चार महीने के अंदर आप अपने डाउनलाइन में तीन लेग से 30,000 BV का बिजनेस बराबर मैचिंग करते हैं तब आपको 1 House Fund Point मिलता है जो की 4000 रुपए के बराबर होता है और इसकी कोई लिमिट नही है यानी की इस इनकम को भी आप हर महीने ले सकते हैं।

YTM Hero Bonus

YTM Company आपको अपने एक महीने का Global Sales BV का 10% YTM Hero Bonus के रूप में देती है।
जब आप लगातार 6 महीने तक अपने डाउनलाइन में लेफ्ट और राइट दोनो साइड से 60,000 BV का बिजनेस मैच करते हैं तब आपको 1 Car Fund Point मिलता है जो की 5000 रुपए के बराबर होता है।
और अगर 6 महीने के अंदर आप अपने डाउनलाइन में अपने तीन लेग से 30,000 BV का बिजनेस करते हैं तब आपको 1 YTM Hero Bonus Point मिलता हैं जो की 3000 रुपए के बराबर होता है और इसकी भी कोई लिमिट नही है यानी की इस इनकम को आप हर महीने ले सकते हैं।

Compounding Bonus

YTM Company Details in Hindi: YTM Company आपको अपने एक महीने का Global Sales BV का 10% Compounding Bonus के रूप में देती है।
मतलब यह हैं की YTM Company में आपके डाउनलाइन में डायरेक्ट टीम में जितने भी डायरेक्ट सेलर होंगे उनकी टोटल इनकम का 10% आपको इनकम के रूप में मिलता है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आप समझ गए होंगे की YTM Business Plan क्या हैं? और इसमें कौन कौन से इनकम प्लान हैं जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ:

YTM Company Owner कौन हैं?

YTM कंपनी के मालिक का नाम अशोक कुमार साहू और कमल नारायण साहू है।

YTM Company Head Office कहाँ हैं?

YTM कंपनी का मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है।

YTM Full Form क्या हैं?

Yashika Trading and Marketing Private Limited हैं।

YTM कंपनी रियल है या फ्रॉड?

YTM एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की MCA में रजिस्टर्ड है और इसके पास ISO Certified प्रोडक्ट्स भी हैं।

YTM कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगाने होते हैं?

YTM कंपनी में डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन करने के लिए 4 पैकेज रखे गए हैं जिनकी कीमत 2500 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 51,000 रुपए है। आप अपनी सुविधानुसार प्लान ज्वाइन कर सकते हैं।

YTM कंपनी से कितने INCOME कर सकते हैं?

YTM एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसमें कोई भी फिक्स सैलरी नही होती जब आप YTM Products को SELL करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है। और इस प्रकार आप YTM कंपनी से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

YTM Company Details in Hindi: उम्मीद करता हूँ दोस्तों की इस ब्लॉग में मैने आपको YTM Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी बताया हूँ जिसमे समझ गए होंगे की YTM Kya Hai और YTM प्लान, YTM प्रोडक्ट तथा YTM प्रोफाइल क्या है। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी YTM Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें। और इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो कमेंट कर के बताये।

इन्हें भी पढ़ें;>> AWPL KYA HAIN, BUSINESS PLAN IN HINDI

4.3/5 - (7 votes)

3 Comments

Add a Comment
  1. U.P. Sonbhadra se mai YTM karna chahta hoo.contact+6392161472. Whatsapp-7317570378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *